- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पढ़ाई छोड़ मतदाताओं को तलाश रहे...
Jabalpur News: पढ़ाई छोड़ मतदाताओं को तलाश रहे मास्साब

Jabalpur News: जिस एसआईआर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य ने बिहार में जमकर हंगामा मचाया अब उसी कार्य के चलते जिले में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आने वाले दिनों में स्कूलों की परीक्षाएं होंगी, इसके लिए अभी से छात्र-छात्राओं की अच्छे से पढ़ाई होनी चाहिए लेकिन इस दौरान ही शिक्षकों को बीएलओ के कार्य में लगा दिया गया है। ऐसे में शिक्षक स्कूल जाने की बजाय मतदाताओं की तलाश में दिन भर घूम रहे हैं।
वहीं शिक्षा विभाग के अनेक लिपिक कलेक्ट्रेट में निर्वाचन के कार्य में ही अटैच रहते हैं। बताया जाता है। गणित, विज्ञान जैसे विषयों के शिक्षकों को किसी भी कीमत पर अन्य कार्यों में नहीं लगाने का प्रावधान है लेकिन इसके बाद भी बहुत से शिक्षकों को बीएलओ बना दिया गया है। कई स्कूलों के तो ये हाल हैं कि वहां वैसे ही शिक्षकों की कमी है और मतदाता सूची के कार्य में लगने से वहां पढ़ाई ही नहीं हो पा रही है। 9 अक्टूबर को मतदाता सूची को फ्रीज किया गया और 17 तक दावे-आपत्तियां बुलाई गई हैं, इसके बाद ही शिक्षकों को कुछ राहत मिल पाएगी।
कई सालों से कलेक्ट्रेट में अटैच हैं - बताया जाता है कि शिक्षा विभाग के बहुत से लिपिक कई सालों से कलेक्ट्रेट में ही अटैच हैं। इससे शिक्षा विभाग का जो कार्य लिपिक को करना चाहिए वह कार्य शिक्षकों के जरिए हो रहा है या फिर कार्य हो ही नहीं पा रहे हैं। दबी जुबान से शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कलेक्ट्रेट के अधिकारियों को भी यह देखना चाहिए कि जब कार्य हो तब कर्मचारियों और शिक्षकों को बुलाया जाए और जैसे ही कार्य पूरा हो जाए तत्काल ही उन्हें रिलीव कर दिया जाए।
मतदाता सूची के कार्य में शिक्षकों के लगने से पढ़ाई तो प्रभावित होती ही है लेकिन वह कार्य भी जरूरी है। जल्द ही शिक्षक मतदाता सूची के कार्य से मुक्त हो जाएंगे, उसके बाद पढ़ाई में तेजी जा जाएगी और जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई एक्स्ट्रा क्लास से होगी।
- घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी
Created On :   15 Oct 2025 6:26 PM IST