- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिविक सेंटर के चारों तरफ हटाए अवैध...
Jabalpur News: सिविक सेंटर के चारों तरफ हटाए अवैध कब्जे, ठेले-टपरे किए जब्त

Jabalpur News: नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर यातायात में बाधक अतिक्रमण, अवैध गुमटियां, ठेले-टपरे हटाकर बाजार को व्यवस्थित करने की कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण विभाग प्रभारी मनीष तड़से और सहायक अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मंगलवार को सिविक सेंटर के चारों तरफ सड़क और फुटपाथ पर जमे ठेले-टपरों को हटाने की कार्यवाही की गई, इसके साथ ही मुनादी कराकर लाेगों को दोबारा सड़क और फुटपाथ पर कब्जा न करने कि हिदायत दी गई। अतिक्रमण विभाग की टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सड़कों और चौराहों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाए और बैनर-पोस्टरों काे जब्त कर लिया। कार्रवाई में दल प्रभारी जे प्रवीण, अंकित पारस, लक्ष्मण कोरी, अभिषेक समुद्रे, नदीम खान और पुलिस विभाग का अमला शामिल रहा।
Created On :   15 Oct 2025 6:30 PM IST