Jabalpur News: पाॅश काॅलोनी में नकाबपोश चोर की दहशत, युवती को धमकाया

पाॅश काॅलोनी में नकाबपोश चोर की दहशत, युवती को धमकाया
अनंततारा फेज-2 के एक मकान में चोरी, दो मकानों में चोरी का प्रयास

Jabalpur News: गोराबाजार थाना क्षेत्र में शहर की सबसे पाॅश काॅलोनी तिलहरी स्थित अनंततारा रेसिडेंशियल काॅलोनी में चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं। 12 अक्टूूबर की रात शातिर चोरों ने जहां एक मकान में घुसकर चोरी की वारदात की, वहीं दो मकानों में चोरी का प्रयास किया। इस दौरान नकाबपोश चोर ने युवती को धमकाते हुए घर में घुसने का प्रयास किया। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार अनंततारा रेसिडेंशियल काॅलोनी निवासी आकांक्षा सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेशे से इंडस्ट्रियल डिजाइनर हैं और अपनी मां वंदना सिंह के साथ रहती हैं। 12 अक्टूबर की रात 1 बजे के करीब खाना खाकर ऊपर वाले बेडरूम में सो गई थीं, वहीं मां नीचे सो रही थीं। अल सुबह साढ़े 4 बजे के करीब आहट सुनकर नींद से जागी तो देखा कि दरवाजे का आधा हिस्सा टूटा हुआ था, दरवाजे में राॅड डालकर कोई दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहा था। शोर मचाने पर वह धमकी देकर अंदर घुसने की कोशिश करने लगा तो उसने दरवाजे में कुर्सी अड़ाकर दरवाजा पकड़ा तो नकाबपोश ने दरवाजे में धक्का दिया जिससे उसे चोट लगी, वहीं शोर-शराबा सुनकर मां व गार्ड के आने पर आरोपी भाग गया। इतनी सुरक्षित काॅलोनी में इस तरह की वारदात से लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

चटखनी तोड़कर की चोरी- अनंततारा फेज-2 में रहने वाले कुलभूषण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी पत्नी डाॅ. जया सिंह, बेटा आर्यन व बेटी जानवी सिंह के साथ रहते हैं। पत्नी डाॅ. जया सिंह के नाम पर नेपियर टाउन में लैब है। 12 अक्टूबर की रात परिवार के साथ भोजन करने के बाद सभी सदस्य रात साढ़े 10 बजे के करीब सो गए थे। सुबह बेटी सोकर उठी तो उसने देखा कि नीचे वाले कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और चटखनी टूटी हुई थी और कमरे में रखी अलमारी के लाॅक टूटे हुए थे और लाॅकर में रखे करीब 80 हजार रुपए गायब थे।

Created On :   15 Oct 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story