Jabalpur News: जरा सी चूक बन सकती है बड़े अग्नि हादसे का कारण

जरा सी चूक बन सकती है बड़े अग्नि हादसे का कारण
पटाखा की दुकानों में हो रही सुरक्षा मानकों की अनदेखी, अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं, हो चुके हैं हादसे

Jabalpur News: दीपावली पर्व के लिए शहर में जगह-जगह पटाखा बाजार सजने लगे हैं। पटाखा दुकानों में अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन यंत्रों और अन्य सुरक्षा मानकों का अभाव दिख रहा है। यहां पर जरा सी लापरवाही बड़े अग्नि हादसे का कारण बन सकती है। प्रबुद्धजनों का कहना है कि अधिकारियों को पटाखा दुकानों का जायजा लेकर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कठौंदा स्थित थोक पटाखा बाजार में 26 जनवरी को लापरवाही के कारण आग लगी थी। इसके पहले भी शहर के कई स्थानों पर पटाखा दुकानों में आग लग चुकी है। इसके बाद भी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। कठौंदा स्थित थोक पटाखा बाजार में दो दुकानों के बीच खाली जगह पर पटाखों की पेटियां रखी गई हैं। इससे आग लगने पर एक से दूसरी दुकान में यह फैल सकती है। ज्यादातर दुकानों में अग्निशमन यंत्र नहीं हैं। दिखावे के लिए दुकानों के बाहर पानी के ड्रम और रेत की बाल्टियां रखी गई हैं। ड्रमों में न तो पानी है, न ही बाल्टियों में रेत। हैरान करने वाली बात यह है कि नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने अभी तक कठौंदा पटाखा बाजार का निरीक्षण नहीं किया है। शहर में गोलबाजार, हाऊबाग स्टेशन मैदान, अधारताल, विजय नगर, रांझी, गढ़ा, बिलहरी, जीसीएफ चुंगी चौकी, गोकलपुर और रामपुर में लगने वाले पटाखा बाजार में भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। यहां पर भी दो दुकानों के बीच खाली जगह पर पेटियां रखी हुई हैं। अग्निशमन यंत्र, पानी और रेत की व्यवस्था भी नहीं है।

पार्किंग की व्यवस्था नहीं

जिला प्रशासन और नगर निगम ने शहर में जगह-जगह पटाखा बाजार के लिए जगह आवंटित कर दी है, लेकिन कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा है। ऐसे में पटाखा बाजार में आने वाले लोग सड़कों पर वाहनों की पार्किंग करेंगे। इससे दीपावली पर जाम की स्थिति बनेगी। नागरिकों का कहना है कि पटाखा बाजार के बाहर व्यवस्थित पार्किंग के लिए अभी से इंतजाम किए जाने चाहिए।

ये हैं नियम

दो दुकानों के बीच में खाली जगह होनी चाहिए।

हर दुकान में अग्निशमन यंत्र रखना जरूरी।

दुकानों के बाहर पानी और रेत की व्यवस्था।

पटाखा दुकानों के आसपास आतिशबाजी प्रतिबंधित।

हर पटाखा बाजार में फायर ब्रिगेड की तैनाती।

पटाखा व्यापारियों को पूर्व में भी निर्देश दिए गए हैं कि दो दुकानों की बीच की जगह को खाली रखा जाए। इसके साथ ही सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। फायर और अतिक्रमण की टीम को पटाखा दुकानों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अग्नि दुर्घटना नहीं हो सके।

- विद्यानंद बाजपेयी, अपर आयुक्त नगर निगम

Created On :   15 Oct 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story