Jabalpur News: टीम के पहुंचते ही बंद हो गईं दवा दुकानें

टीम के पहुंचते ही बंद हो गईं दवा दुकानें
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने पनागर में की दवा कई दुकानाें की जांच

Jabalpur News: प्रतिबंधित और अवमानक दवाओं की जांच के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीमें मंगलवार को भी जिले में सक्रिय रहीं। मंगलवार को जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम पनागर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सरफराज अली और औषधि निरीक्षक प्रवीण पटेल ने पुलिस बल के साथ पनागर में 5 दवा दुकानों संदीप मेडिकल स्टोर्स, न्यू आनंद मेडिको, न्यू शंकर मेडिकल, साहू मेडिकल स्टोर्स एवं अंकित मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्ट की उपस्थिति, क्रय-विक्रय रिकाॅर्ड और प्रतिबंधित दवाओं की जांच की गई। जांच में अवमानक पाई गईं औषधियां कोल्ड्रिफ, रिलिफ और रेस्पिफ्रेश की जांच की गई, जिनका किसी भी दुकान पर स्टॉक नहीं पाया गया। इसके साथ ही फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन क्लोरफेनिरामिन मेलिएट एवं फिनायलेफ्रिन हाइड्रोक्लोराइड वाले कफ सिरप के स्टॉक की जांच की गई एवं 4 वर्ष से छोटे बच्चों को उक्त दवा न देने संबंधी वार्निंग लिखे होने पर ही विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही बिना चेतावनी लिखी कफ सिरप के स्टॉक को पृथक कर वापस कराया गया एवं बिना प्रिस्क्रिप्शन के कोई भी कफ सिरप का विक्रय न करने हेतु निर्देशित किया गया।

जांच दल के पहुंचने पर 3 दवा दुकानें दीक्षित मेडिकल, उषा मेडिकल एवं गुरु मेडिकल बंद पाई गईं, जिसके बाद अब इन दुकानों को नोटिस जारी करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि जांच दल के पहुंचने की भनक लगते ही उक्त दुकानें बंद हो गईं।

Created On :   15 Oct 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story