Nagpur News: जंगल की सैर का रोमांच , पहले ही दिन फेरी बाघिन और शावकों का दीदार

जंगल की सैर का रोमांच , पहले ही दिन फेरी बाघिन और शावकों का दीदार
पहले ही दिन बाघ का दर्शन

Nagpur News तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद, आखिरकार जंगल सफारी का रोमांच फिर से शुरू हो गया। गुरुवार को उमरेड-करांडला अभयारण्य में सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा। पहले दिन की सफारी में कुछ खास होने की उम्मीद तो थी, लेकिन फेरी बाघिन और उसके चार नन्हे शावकों का पहले दिन ही दीदार हो गया।

विदर्भ के जंगल, जैसे पेंच, बोर, उमरेड-करांडला और टिपेश्वर, हमेशा से सैलानियों के लिए रोमांमच का खजाना रहे हैं। हर साल गर्मियों में यहां देशभर से पर्यटक जंगल की सैर और वन्यजीवों के दीदार के लिए उमड़ते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के जरिए पहुंचे सैलानी जंगल की कच्ची सड़कों पर जीप सफारी का लुत्फ उठाते हैं, जहां हर मोड़ पर प्रकृति का नया रहस्य इंतजार करता है। लेकिन बारिश के मौसम में कीचड़ और फिसलन भरी राहें सफारी को जोखिम भरा बना देती हैं। यही वजह है कि मानसून में जंगल की सैर पर रोक लग जाती है। इस बार भी 30 जून से सफारी बंद थी, लेकिन 16 अक्टूबर को जैसे ही जंगल के दरवाजे खुले, सैलानियों का उत्साह सातवें आसमान पर था।

पहले दिन ही फेरी बाघिन का जलवा :-उमरेड-करांडला में पहले दिन ही 25 से ज्यादा जीप्सियां जंगल की सैर पर निकलीं। आमतौर पर बारिश के बाद घनी घास के कारण वन्यजीवों को देखना मुश्किल होता है, लेकिन इस बार किस्मत ने सैलानियों का साथ दिया। जंगल की रानी फेरी बाघिन अपने चार शावकों के साथ सैर करती नजर आई। उनके इस अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया। सैलानियों की आंखें चमक उठीं, और कैमरे शटर की आवाज से जंगल गूंज उठा। हमारे पाठक सिद्धेश मुंगेकर ने फेरी और उसके शावकों की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। हजारों लाइक्स और कमेंट्स के साथ ये तस्वीरें अब जंगल की इस जादुई शुरुआत की गवाही दे रही हैं।

दिवाली की छुट्टियों में और बढ़ेगा रोमांच : सफारी के पहले दिन की इस हाउसफुल भीड़ ने संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में, खासकर दिवाली की छुट्टियों में, सैलानियों की संख्या और बढ़ेगी। उमरेड-करांडला का जंगल अब हर रोमांच प्रेमी को बुला रहा है। बता दे कि अगले ढाई महीनों तक ऑनलाइन बुकींग हो चुकी है। इससे सैलानियों का क्रेज देखा जा सकता है।


Created On :   17 Oct 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story