- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सतरंजीपुरा में विधायक कृष्णा खोपड़े...
Nagpur News: सतरंजीपुरा में विधायक कृष्णा खोपड़े ने किया आयुष्मान स्वास्थ्य मंदिर के हॉल का उद्घाटन

- सतरंजीपुरा जोन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- विविध स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपस्थित थे
- 415 से अधिक नागरिकों की जांच
Nagpur News. महानगरपालिका के आयुष्मान स्वास्थ्य मंदिर नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी), सतरंजीपुरा में विधायक निधि से निर्मित हॉल का उद्घाटन विधायक कृष्णा खोपड़े के हस्ते किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर, अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, सहायक आयुक्त धनंजय जाधव, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुलभा शेंडे, शरद पडोले सहित विविध स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपस्थित थे।
अपने संबोधन में विधायक कृष्णा खोपड़े ने “स्वस्थ नारी–स्वस्थ परिवार” अभियान और मनपा की चल रही स्वास्थ्य जांच पहल का लाभ अधिकाधिक नागरिकों से उठाने का आवाहन किया।
415 से अधिक नागरिकों की जांच
कार्यक्रम के पश्चात आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 415 नागरिकों की जांच की गई, जिनमें 151 पुरुष और 264 महिलाएं शामिल थीं।
यह भी पढ़े -इको फ्रेंडली थीम - रंगोली से बढ़ेगी घर-आंगन की रौनक, स्मार्ट व सेंसर वाले दीयों का चलन बढ़ा
शिविर में हुई जांच
- स्त्रीरोग एवं सामान्य रोग विशेषज्ञों ने 226 मरीजों,
- बालरोग विशेषज्ञ ने 80,
- नेत्र रोग विशेषज्ञ ने 116,
- त्वचा रोग विशेषज्ञ ने 45,
- दंत चिकित्सक ने 68,
- मानसोपचार विशेषज्ञ ने 34,
- तथा कान-नाक-गला विशेषज्ञों ने कई मरीजों की जांच की।
इसके अलावा एनसीडी (Non-Communicable Diseases) विशेष स्क्रीनिंग के तहत 115 महिला मरीजों की जांच की गई।
शिविर में एक्स-रे, रक्तदान तथा रक्त जांच की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
यह भी पढ़े -हिंदी कार्यशाला हुई संपन्न, सबको भाएगी दिवाली के मौके पर सत्येंद्र प्रसाद सिंह की ये खास रचना...
हाजिरी स्टैंड क्षेत्र का निरीक्षण
- मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत के निर्देशानुसार सतरंजीपुरा जोन के प्रभाग 5, 20 और 21 में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया।
- निरीक्षण दल ने इंदिरा माता नगर, सतरंजीपुरा, हाजिरी स्टैंड, जोशीपुरा डंपिंग पॉइंट, ट्रांसफर स्टेशन, बस्तरवारी, शांतिनगर, निकुंज स्कूल और इतवारी रेलवे स्टेशन स्थित निरुपयोगी वस्तु स्वीकार केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया।
- इस दौरान मनपा कर्मियों ने नागरिकों से घर-घर कचरा संकलन की प्रक्रिया पर अनुभव और फीडबैक भी प्राप्त किया।
Created On :   19 Oct 2025 8:47 PM IST