- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मतदाता सूची तैयार करने अधिकारियों...
Nagpur News: मतदाता सूची तैयार करने अधिकारियों को प्रशिक्षण, निर्धारित समय में करना होगा काम

- प्रभाग अनुसार मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश
- डॉ. पंजाबराव देशमुख स्थायी समिति सभागृह में प्रशिक्षण दिया
Nagpur News. राज्य चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रभाग अनुसार मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश महानगरपालिका आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने शनिवार को दिया। मतदाता सूची तैयार करने के लिए डॉ. पंजाबराव देशमुख स्थायी समिति सभागृह में प्रशिक्षण लिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आयुक्त डॉ. चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त विजया बनकर, उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, अशोक गराटे, गणेश राठोड, सहायक आयुक्त श्याम कापसे, राजकुमार मेश्राम, विजय थूल, नरेंद्र बावनकर, धनंजय जाधव, विकास रायबोले, हरीश राऊत, प्रमोद वानखेडे, नोडल अधिकारी सुनिल उईके समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
तिथियां इस प्रकार निर्धारित हैं
महानगरपालिका चुनावों के लिए निर्धारित कार्यक्रम 1 जुलाई 2025 तक विधानसभा क्षेत्र निहाय मतदाता सूची से महानगरपालिका चुनावों की प्रारूप मतदाता सूची को 6 नवंबर को प्रकाशित कर आक्षेप और सुझाव मांगे जाएंगे। प्रारूप मतदाता सूची पर आक्षेप और सूचना दर्ज कराने की अंतिम दिनांक 14 नवंबर तक होगी। दर्ज आक्षेपों का निराकरण करने कर प्रभाग निहाय मतदाता सूची को अधिप्रमाणित कर प्रसिद्ध करने की अंतिम दिनांक 28 नवंबर तय की गई है। अंतिम सूची को 4 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद मतदान केंद्र निहाय सूची प्रकाशित करने के लिए 10 दिसंबर को तय किया गया है।
आपसी समन्वय पर जोर
मनपा अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान मनपा आयुक्त ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में सूची तैयार करने के लिए आपसी समन्वय करें। योजनाबद्ध रूप से लगातार काम की समीक्षा भी की जानी चाहिए। किसी भी तरह की शंका अथवा परेशानी होने पर वरिष्ठ अधिकारी से मार्गदर्शन लेकर समाधान करें। एक जोन के मतदाताओं को दूसरे जोन में शामिल होने पर तत्काल समन्वय कर केंद्रीय टीम की सहायता लेनी चाहिए। चुनावी कामों का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ अधिकारियों को मार्गदर्शन करना चाहिए। इस काम में लापरवाही बरतने पर दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। आरंभ में नोडल अधिकारी सुनील उईके ने संगणकीय सादरीकरण से प्रशिक्षण की भूमिका समझाई।
Created On :   19 Oct 2025 6:42 PM IST