- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्रेन में पटाखे लेकर जाते पकड़ाए...
Nagpur News: ट्रेन में पटाखे लेकर जाते पकड़ाए यात्री, सिलेंडर लेकर भी जा रहे थे

Nagpur News नियमानुसार रेल गाड़ियों में पटाखे व ज्वलनशील पदार्थ, चीजे नहीं लेकर जा सकते हैं। बावजूद इसके कई लोग दिवाली में पटाखे आदि ट्रेनों से लेकर जा रहे हैं। ऐसे में आरपीएफ की ओर से लगातार इन पर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को इतवारी रेलवे स्टेशन पर इसी तरह के 3 मामले सामने आए हैं। जिसमें पटाखे लेकर जानेवालों से लेकर ट्रेन में सिलेंडर लेकर जानेवालों को पकड़ा गया।
आरपीएफ नागपुर मंडल की ओर से आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर सभी प्रमुख स्टेशनों एवं यात्री गाडियों में पटाखे व अन्य विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ के परिवहन करने वालों के विरूध्द सघन चैकिंग अभियान चलाकर रेल अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जा रही है। यात्रियों को पटाखे व अन्य विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ की अवैध रूप से परिवहन करने पर उसके दुष्परिणाम एवं कानूनी प्रक्रिया बाबत लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को आरपीएफ व अपराध शाखा ने मिलकर प्लेटफार्म नंबर 6 पर खाली हैस सिलेंडर के साथ पकड़ा। इसे लेकर जानेवाला राकेश वर्मा वल्द रामगुलाम निवासी उत्तर प्रदेश है।
यह भी पढ़े -भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची में मोदी - शाह- गडकरी- फडणवीस और तावडे समेत 40 नेताओं के नाम
ट्रेनों में ज्वलनशील चीजे लेकर जाना प्रतिबंधित है। ऐसे में आरपीएफ ने इन पर कार्रवाई की। एक दूसरे मामले में इतवारी एवं सी आई बी नागपुर नागपुर के अधिकारी व बल सदस्य, के साथ संयुक्त चैकिंग एवं गस्त के दौरान रेलवे स्टेशन ईतवारी के प्लेटफार्म नम्बर 04 पर एक व्यक्ति नाम दुर्गेश तुरकर वल्द धमेश तुरकर (22) निवासी बालाघाट को 2 बंडल पटाखे जिसकी कीमत 2765 /-रूपए के साथ पकड़ा गया जिसके विरुद्ध रे.सु.ब. पोस्ट ईतवारी मामला दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गई। इसी तरह एक तीसरा मामला सामने आया जिसमें इतवारी नागपुर के अधिकारी एवं स्टाफ इतवारी प्लेटफार्म व यार्ड मे गश्त के दौरान एक व्यक्ति को अवैध रूप से पटाखे ले जाते पकड़ा गया जिसके विरुद्ध रेसुब ईतवारी मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई। यह अभियान लगातार जारी है।
रेलवे ने की अपील : रेलवे सुरक्षा बल समस्त नागरिक व यात्रियों से अपील कि है कि रेलवे में यात्रा के दौरान किसी प्रकार के पटाखे या अन्य ज्वलनशील पदार्थ (विस्फोटक) साथ में लेकर यात्रा ना करें यह अपराध है और यदी आपके संज्ञान मे एैसी कोई गतिविधी आती है तो इसकी सूचना कार्यरत रेसुब, शासकिय रेल पुलिस, अन्य रेल कर्मचारी , नजदिकी रेसुब, शासकिय रेल पुलिस थाने मे अथवा रेल मदद टोल फ्री नम्बर 139 पर तत्काल जिससे रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा सके एवं किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जानमाल के नुकसान से बचा जा सके।
Created On :   18 Oct 2025 4:38 PM IST