- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस ने मारा छापा , 18 लोगों को...
Nagpur News: पुलिस ने मारा छापा , 18 लोगों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए दबोचा

- नकद 1.86 समेत लाखों का माल जब्त
- कुख्यात अशोक बाबाजी के जुआ अड्डे पर छापा
Nagpur News कुख्यात अशोक बाबाजी के जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। घटित वाकये से अड्डा संचालक सहित 18 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों दबोचा गया है। कार्रवाई से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच शांति नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर नकदी समेत लाखों रुपए का माल जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में जुआ अड्डे का संचालक अशोक यादव उर्फ चंपालाल यादव इतवारी रेलवे स्टेशन के पास,गणेश ज्ञानचंद नवेश टिमकी,सन्नी सुरेंद्र दिगवा वैशाली नगर,चेतन पुरुषोत्तम वानखेडे इतवारी,संतोष विनायक वेलतुरकर जुनी मंगलवारी,मोहम्मद रईस मोहम्मद युनुस नंदनवन,शुभम अशोक भईमारे कामठी,सचिन गेंदलाल सकेल स्विपर कॉलोनी लकड़गंज,रजत गुलाबराव सोरते गुजरी चौक लालगंज,किशोर प्रकाश सावलानी जरीपटका,सुनील ददू बिसेन हुड़केश्वर,धनराज राजकुमार कलसे,नदीम अख्तर नसिम अख्तर ,कफिन अहमद मुस्ताक अहमद दोनों मोमिनपुरा,अब्दुल लतीफ अब्दुल रज्जाक शांति नगर,संदीप पुरुषोत्तम वर्मा बांग्लादेश,अब्दुल फिरोज अजीज शेख दलालपुरा शांति नगर और प्रणय दामोधर उमरेडकर जुनी मंगलवारी निवासी है।
इतवारी रेलवे स्टेशन के समीप भारति अखाड़ा के पास कुख्यात अशोक बाबाजी का जुआ अड्डा है। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में स्थानीय अपराध शाखा के मादक पदार्थ विरोधी टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि भारती अखाडे के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इसकी गंभीरता से पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापा मार कार्रवाई को अंजाम िदया। कार्रवाई के दौरान उक्त लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। उनसे 1 लाख 86हजार 640 रुपए नकद,19 मोबाइल,तीन दोपहिया वाहन आदी समेत कुल 7 लाख 58 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है। कार्रवाई से कुछ समय के लिए हड़कंप मचा रहा। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी अशोक यादव के जुआ अड्डे पर कई बार कार्रवाई हुई है,लेकिन ताजा कार्रवाई लंबे समय बाद हुई है। उस दौरान संबंधित शांति नगर थाने की पुलिस को कार्रवाई से दूर रखा गया था। पुलिस आयुक्त डॉ.रवींद्रकुमार सिंगल,सह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी,अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी,उपायुक्त राहुल माकनिकर,सहायक उपायुक्त अभीजीत पाटील के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक गजानन गुल्हाने और उनकी टीम ने कार्रवाई की है।
Created On :   18 Oct 2025 5:25 PM IST