- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हवा हुई जहरीली दमा और हृदय रोगियों...
बरतें सावधानी: हवा हुई जहरीली दमा और हृदय रोगियों के लिए खतरे की घंटी, खराब स्तर पर गुणवत्ता

- कचरा जलाने से प्रदूषण होने का अंदेशा
- कारण खोज रहे हैं अधिकारी
Nagpur News. रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में पहुंच गई। ऐसे में केन्द्र और राज्य सरकार से उपाय योजना करने की कोशिश आरंभ कर दी गई है, लेकिन उपराजधानी में अब तक प्रशासन से कोई भी भी पहल नहीं हुई है, जबकि गांधीबाग, महल, वाठोड़ा, गणेशपेठ इलाके में सूक्ष्म धूलकण (पीएम 10) और बेहद सूक्ष्म धूलकण (पीएम 2.5) में बढ़ोतरी होने से एक्यूआई 300 से 310 तक पहुंच रहा है। बता दें कि सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुसार, 0 से 50 तक एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 तक ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।
कारण खोज रहे हैं अधिकारी
मतलब, उपराजधानी में भी धूलकण के दोनों स्तर खतरे के रडार पर पहुंच गए हैं। शहर के महल, रामनगर और सिविल लाइन्स इलाके में आश्चर्यजनक रूप से एक्यूआई सामान्य से अधिक स्तर पर पहुंच गया है। दीपावली से पहले हरियाली वाले शहर में धूलकण और प्रदूषण का स्तर बढ़ने से खतरे की स्थिति बन गई है। विशेष रूप से बुजुर्ग, दमा और ह्रदयरोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हैरानी यह है कि महानगरपालिका के आला अधिकारियों से धूलकणों को बढ़ने वाले कारणों को खोजने का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़े -इको फ्रेंडली थीम - रंगोली से बढ़ेगी घर-आंगन की रौनक, स्मार्ट व सेंसर वाले दीयों का चलन बढ़ा
कचरा जलाने से प्रदूषण होने का अंदेशा
मनपा की अधीक्षक अभियंता श्वेता बनर्जी के मुताबिक शहर में वायु गुणवत्ता खराब होने के ठोस कारण पता नहीं चले हैं। निर्माणकार्य गतिविधियों के साथ ही कचरा जलाने से प्रदूषण होने का अंदेशा है। ऐसे में शहर में उपद्रव शोध पथक के माध्यम से कारणों की खोज की जा रही है। वहीं दूसरी ओर विशेषज्ञों के मुताबिक निर्माणकार्य गतिविधियों के अलावा गांधीबाग, महल समेत प्रमुख इलाकों में दीपावली की खरीदी के लिए बड़ी तादाद में नागरिक पहुंच रहे हैं। नागरिकों की सामान्य से अधिक संख्या अौर पैदल चलने से उड़ने वाली धूल से प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है। ऐसे में तत्काल पानी का छिड़काव कर अन्य उपाय योजना करने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़े -इको फ्रेंडली थीम - रंगोली से बढ़ेगी घर-आंगन की रौनक, स्मार्ट व सेंसर वाले दीयों का चलन बढ़ा
3 दिन की स्थिति
अंबाझरी
दिनांक स्तर
19 अक्टूबर 139
18 अक्टूबर 186
17 अक्टूबर 186
महल
दिनांक स्तर
19 अक्टूबर 159
18 अक्टूबर 231
17 अक्टूबर 222
सिविल लाइन्स
दिनांक स्तर
19 अक्टूबर 128
18 अक्टूबर 195
17 अक्टूबर 209
रामनगर
दिनांक स्तर
19 अक्टूबर 190
18 अक्टूबर 178
17 अक्टूबर 205
यह भी पढ़े -इको फ्रेंडली थीम - रंगोली से बढ़ेगी घर-आंगन की रौनक, स्मार्ट व सेंसर वाले दीयों का चलन बढ़ा
एमपीसीबी से सलाह
डॉ. श्वेता बैनर्जी, अधीक्षक अभियंता, सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, मनपा के मुताबिक शहर में हवा की गुणवत्ता के खराब होने को लेकर निगरानी की जा रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर शहर में कचरा जलाने, एनएचएआई और अन्य विभागों के निर्माणकार्य की निगरानी की जा रही है। महल, गांधीबाग सिविल लाइन्स इलाके में पानी के छिड़काव के विकल्पों को जांचा जाएगा।
तत्काल उपाय के निर्देश
डॉ. अभिजीत चौधरी, आयुक्त, महानगरपालिका के मुताबिक शहर में दीपावली से पहले वायु गुणवत्ता को लेकर स्थिति का पता चला है। महल, गांधीबाग सिविल लाइन्स इलाके के हॉट स्पॉट जोन को तत्काल चिन्हित कर उपाय योजना करने का निर्देश दिया जाएगा, ताकि दीपावली के दौरान वायु गुणवत्ता का संवर्धन किया जा सके।
Created On :   20 Oct 2025 6:18 PM IST