Nagpur News: शहर कांग्रेस अध्यक्ष ठाकरे का आरोप - इमारत निर्माण व अग्निशमन एनओसी के लिए मांगी जा रही है फिरौती

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ठाकरे का आरोप - इमारत निर्माण व अग्निशमन एनओसी के लिए मांगी जा रही है फिरौती
  • मनपा प्रशासक व दल पर निशाना
  • फेरीवालों पर अन्याय, बिल्डरों और व्यावसायियों को लाभ पहुंचाने का भी आरोप
  • शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे का गंभीर आरोप

Latur News. मनपा प्रशासन के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इमारत निर्माण और अग्निशमन विभाग की एनओसी के लिए मनपा के दलालों के माध्यम से फिरौती मांगी जा रही है। ठाकरे ने दावा किया कि इस संबंध में एक दलाल की फोन रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दीपावली के समय मनपा प्रशासन ने जानबूझकर फेरीवालों और हॉकर्स को परेशान किया, ताकि बिल्डर और बड़े व्यावसायियों को लाभ पहुंचाया जा सके। ठाकरे बुधवार को बोल रहे थे।

टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप

ठाकरे ने कहा कि शासन के नियमानुसार 10 लाख रुपये तक के कार्यों की निविदा मनपा ऑफलाइन पद्धति से निकाल सकती है। इन कार्यों में गटर मरम्मत, पेयजल व मलजल पाइपलाइन, ब्लॉक लगाना और स्ट्रीट लाइट के काम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मनपा आयुक्त ने एक परिपत्र जारी कर ऑफलाइन निविदा बंद कर दी, जो शासन के नियमों का उल्लंघन है। इसके चलते अनेक जनसेवाएं प्रभावित हुईं, लेकिन विरोधाभास यह है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन स्वयं मनपा प्रशासन ने पांच ऑफलाइन निविदाएं निकालीं, जिनकी कीमत 8.5 से 10 लाख रुपये के बीच थी। एक ही कार्य को पांच भागों में बांटकर अलग-अलग निविदाएं निकालना परिपत्र का उल्लंघन है, ठाकरे ने कहा।

विधायकों के अधिकारों का हनन

ठाकरे ने आगे कहा कि शासन ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि विधायक द्वारा भेजे गए पत्रों का तय समयसीमा में जवाब देना अनिवार्य है।

लेकिन मनपा आयुक्त नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की गई, जिसके बाद अध्यक्ष ने आयुक्त को नोटिस जारी की है।

कचरा संकलन कंपनियों को संरक्षण का आरोप

ठाकरे ने कहा कि मनपा प्रशासन कचरा संकलन कंपनियों के भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहा है। चार वर्ष पूर्व मनपा सभा में एजी एनवायरो और बीवीज इंडिया कंपनियों के करार रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी नई निविदा निकालने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान कचरा संकलन की स्थिति बदतर रही, जबकि कांचीपुरा क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिसर की बेशकीमती जमीनों पर नए होटल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल गए हैं।

ओसीडब्ल्यू पर भी आरोप

ठाकरे ने कहा कि जलापूर्ति करने वाली कंपनी ओसीडब्ल्यू का काम अत्यंत निकृष्ट है। तीन वर्ष पूर्व मनपा आयुक्त ने कंपनी को करार समाप्ति की नोटिस दी थी, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सबकुछ राजनीतिक संरक्षण में चल रहा है।

फेरीवालों पर कार्रवाई को बताया अन्याय

ठाकरे ने कहा कि दीपावली के दौरान सीताबर्डी और जरीपटका क्षेत्रों में सबसे अधिक फेरीवालों पर कार्रवाई की गई। यह क्रमशः पश्चिम और उत्तर नागपुर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने कहा कि मनपा ने अब तक हॉकिंग जोन विकसित नहीं किए, जिससे छोटे व्यापारी रोज़गार से वंचित हो रहे हैं।

एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा में मनपा आयुक्त ने कथित तौर पर कहा था, “अगर हॉकर्स रहेंगे तो दुकान खरीदने वाले दुकानदार क्या करेंगे?” ठाकरे ने इसे मॉल मालिकों और बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाने वाला वक्तव्य बताया। इस मौके पर गिरीश पांडव, संजय महाकालकर, अश्विन बैस सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Created On :   22 Oct 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story