Nagpur News: स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत उपराजधानी के 50 ब्लैक स्पॉट्स का होने जा रहा है सौंदर्यीकरण

स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत उपराजधानी के 50 ब्लैक स्पॉट्स का होने जा रहा है सौंदर्यीकरण
  • आईईसी टीम और उपद्रव शोध पथक को जिम्मेदारी
  • 10 जोन में चिन्हित 50 स्थान

Nagpur News. महानगरपालिका प्रशासन ने शहर में सर्वाधिक गंदगी और कचरा जमा होने वाले 50 स्थानों (ब्लैक स्पॉट्स) के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और गंदगी-मुक्त शहर की दिशा में ठोस कदम उठाना है। प्रत्येक जोन से पाँच-पाँच स्थान सौंदर्यीकरण के लिए चयनित किए गए हैं। आगामी 15 नवंबर तक इन सभी स्थानों को पूरी तरह कचरा-मुक्त और आकर्षक स्वरूप देने का लक्ष्य रखा गया है।

10 जोन में चिन्हित 50 स्थान

स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर के 10 जोनों में ऐसे स्थानों की पहचान की गई है, जहाँ लगातार कचरा जमा होता रहा है। इन ब्लैक स्पॉट्स को स्थायी रूप से बंद करने और वहां स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने घनकचरा प्रबंधन विभाग को दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इन स्थानों पर कचरा जमा होने के मुख्य कारणों की पहचान कर भविष्य में इसे दोबारा रोकने की रणनीति बनाई जाए। प्रत्येक जोन में संबंधित स्वच्छता निरीक्षक और जमादार को सौंदर्यीकरण कार्यों की नियमित निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।

आईईसी टीम और उपद्रव शोध पथक को जिम्मेदारी

अभियान को सफल बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ आईईसी टीम और उपद्रव शोध पथक (NDS) के कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई है।सौंदर्यीकरण के बाद अगर दोबारा गंदगी पाई जाती है तो दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आईईसी टीम को स्थानीय नागरिकों के बीच जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

इन स्थानों पर होगा सौंदर्यीकरण

लक्ष्मीनगर जोन

  • लालदिवान शास्त्री लेआउट
  • मालवीयनगर चौक
  • साई मंदिर, प्रगति कॉलोनी, वर्धा रोड
  • रामकृष्ण मठ, धंतोली
  • चूना भट्टी, जेल रोड

धरमपेठ जोन

  • तेलंगखेड़ी मस्जिद
  • शिवाजीनगर, रामनगर
  • फ्रेंड्स कॉलोनी घाट
  • गंगानगर मार्केट
  • सीपीडब्ल्यूडी परिसर
  • हनुमाननगर जोन
  • बेसा पावर हाउस
  • बास्केट बॉल मैदान
  • जूनी शुक्रवारी पुलिस चौकी
  • सिद्धेश्वर सभागृह
  • विज्ञान नगर नाला

धंतोली जोन

  • साखले गुरुजी स्कूल, गणेशपेठ
  • ऊंटखाना, एनआईटी इमारत
  • मटन मार्केट
  • पार्वती नगर
  • सुयोग नगर, वानखेडे स्कूल

नेहरूनगर जोन

  • आवास योजना, दर्शन कॉलोनी
  • केडीके कॉलेज, नंदनवन
  • आदर्श नगर
  • गौसिया कॉलोनी नाला
  • विशाल मेगा मार्ट, भांडे प्लॉट चौक
  • गांधीबाग जोन
  • भाऊसाहब दफ्तरी स्कूल, महल
  • गाड़ीखाना, जुम्मा मस्जिद
  • गंजीपेठ फायर ब्रिगेड
  • सचदेव प्लाजा फिश मार्केट
  • गांधी ग्रीन मार्केट
  • सतरंजीपुरा जोन
  • कुंदनलाल गुप्ता नगर, लॉटरी सेंटर
  • कुंदनलाल गुप्ता नगर, पिंगर कारखाना
  • शांतिनगर के 40 शौचालय परिसर
  • कब मार्ट, कांजी हाउस चौक
  • मेहंदीबाग प्राथमिक स्कूल, बारईपुरा

लकड़गंज जोन

  • मिनीमाता नगर, ग्लास कंपनी के पास
  • भारत नगर
  • लक्ष्मीनगर नाला, सीमेंट रोड
  • साई प्रवेश द्वार, हिवरी लेआउट
  • शांतिकुंज अपार्टमेंट, बाबुलबन

आशी नगर जोन

  • लालगोदाम चौक
  • बैंक कॉलोनी, कामगार नगर रोड
  • कलमना पुल, हमलोक विला
  • सुजाता नगर चौक
  • सलीम ग्राउंड, आशीनगर
  • मंगलवारी जोन
  • आनंद नगर नाला
  • सीआईडी नाला
  • यादव पान ठेला, बैरामजी टाउन
  • साहू आटा चक्की, मेकोसाबाग
  • राम रहीम पार्क, अवध अस्पताल, मानकापुर

Created On :   22 Oct 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story