- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उपराजधानी में अनेक स्थानों पर...
Nagpur News: उपराजधानी में अनेक स्थानों पर पटाखों से लगी आग, 18 घंटे में सामने आईं 17 से अधिक घटनाएं

By - Bhaskar Hindi |22 Oct 2025 8:27 PM IST
- 18 घंटे में 17 से अधिक घटनाएं
- फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा नुकसान
- अनेक स्थानों पर पटाखों से लगी आग
Nagpur News. दीपावली के अवसर पर मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक शहर के विभिन्न इलाकों में पटाखों के कारण 18 घंटे में 17 से अधिक स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं। महानगरपालिका के अग्निशमन दल ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी तुषार बाराहाते के नेतृत्व में मुस्तैदी से कार्य करते हुए सभी घटनाओं पर समय रहते काबू पाया। रिलायंस शॉप को छोड़कर किसी भी स्थान पर बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
ओंकार नगर से कॉटन मार्केट तक फैली आगजनी की घटनाएं
- मंगलवार रात करीब 8 बजे ओंकार नगर, बेसा रोड परिसर में नाले के पास स्थित एक नर्सरी में आग लग गई। नरेन्द्रनगर फायर स्टेशन के दल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
- गणेशपेठ कृषि उपज बाजार समिति के अध्यापक भवन के दूसरे माले में लगी आग पर कॉटन मार्केट अग्निशमन दल ने काबू पाया। इसी दौरान गणेशपेठ पुलिस स्टेशन के पास विजय वाघाड़े की कार में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई, जिससे वायरिंग और अन्य हिस्से जल गए।
- नारा क्षेत्र के भीमसेन नगर में जरीपटका पुलिस स्टेशन के पास खाली प्लॉट में कचरे में आग लगी। सुगतनगर दल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
- सिद्धेश्वर वाड़ी रोड के महाराष्ट्र हाईस्कूल के पास प्लॉट क्रमांक 32 में लकड़ी के ढेर में लगी आग से लकड़ी जलकर खाक हो गई।
- तथागत नगर झोपड़पट्टी में भी आग की घटना हुई।
- देर रात 12:30 बजे प्रतापनगर टेलीकॉम नगर में मंगलम हॉल के पास शामियाने में आग लगी, जिसमें मामूली नुकसान हुआ।
- बुधवार सुबह 7 बजे हिवरी नगर, गीता मंदिर परिसर में अनिल भूतड़ा के घर के पास कचरे में आग लगी, जिसे लकड़गंज फायर ब्रिगेड ने बुझाया।
गोदाम और पानठेले में भी लगी आग
- बुधवार तड़के करीब 2 बजे गरोबा मैदान परिसर के शास्त्री नगर झोपड़पट्टी में स्थित जगत ऑयल मिल नामक गोदाम में आग लग गई। लकड़गंज दल ने पहुंचकर आग बुझाई, केवल मामूली नुकसान हुआ।
- इसी दौरान सीताबर्डी के मानस चौक में एक पानठेले में आग लगी, जिसमें सिगरेट पैकेट, गैस सिलेंडर और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। सिविल मुख्यालय दल ने आग पर काबू पाया।
- घर और बिजली के खंभे में आग
- अयोध्या नगर बस स्टैंड के पास अभय बोथरा के घर में रात करीब 9 बजे आग लग गई। पंखा, एसी और अन्य घरेलू उपकरण जलकर खाक हो गए। न्यू नंदनवन के साई एटी-1 कॉम्प्लेक्स के पास बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लकड़गंज दल ने तुरंत पहुंचकर आग बुझाई।
पुलिस मुख्यालय में जब्त स्कूल बस जली
- मंगलवार रात 9 बजे पुलिस लाइन टाकली स्थित पुलिस मुख्यालय परिसर में जब्त रॉयल गोंडवाना स्कूल की बस (MH-31-CB-9357) में आग लग गई। माना जा रहा है कि पटाखे की चिंगारी से कचरे के ढेर में आग लगी और बस उसकी चपेट में आ गई। पुलिस कर्मचारियों ने नल से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
महल में घर को लगी आग
- बुधवार तड़के करीब 4 बजे दक्षिणामूर्ति चौक, महल में एक घर में आग लग गई। विधायक प्रवीण दटके ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। गंजीपेठ दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मुख्य बिंदु:
- 18 घंटे में 17 से अधिक आगजनी की घटनाएं
- किसी भी स्थान पर जनहानि नहीं
- फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़े हादसे टले
Created On :   22 Oct 2025 8:27 PM IST
Next Story