- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रक्षा एवं एयरोस्पेस उत्पादन के...
Nagpur News: रक्षा एवं एयरोस्पेस उत्पादन के प्रमुख केंद्र के रूप में नागपुर की पहचान - फडणवीस

- मिहान में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस प्रकल्प के लिए 233 एकड़ भूमि का वितरण
- रक्षा एवं एयरोस्पेस उत्पादन के प्रमुख केंद्र के रूप में नागपुर की पहचान
Nagpur News. भारत की अग्रणी उत्पादक कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस, मिहान आर्थिक क्षेत्र में 233 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक रक्षा एवं एयरोस्पेस उत्पादन परियोजना स्थापित करेगी। इस परियोजना के लिए मिहान की आेर से 233 एकड़ भूमि का वितरण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों हुआ। रामगिरी में आयोजित एक कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री ने कंपनी के अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल को मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र में सबसे बड़ा भूखंड वितरित किया। इस अवसर पर रक्षा उत्पादन कंपनी के मनीष नुवाल, राघव नुवाल, जे.एफ. साल्वे और महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी के सह प्रबंध निदेशक एवं जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर, गौरव उपश्याम, संजय इंगले उपस्थित थे।
यह भी पढ़े -महागठबंधन ने लगाया पिछड़ा- अति पिछड़ा पर दांव, नीतीश के कोर वोट बैंक में सेंध लगाने की जुगत
सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी राज्य में अत्याधुनिक रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण परियोजना स्थापित करने के लिए 12,080 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस परियोजना से सालाना 6,800 रोजगार सृजित होंगे। साथ ही, मिहान आर्थिक क्षेत्र में 680 करोड़ रुपए के अतिरिक्त निवेश से एक विमान और रक्षा उपकरण विनिर्माण केंद्र स्थापित करेगा। यह परियोजना 875 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भरोसा दिया कि यह उपक्रम महाराष्ट्र के 'मेक इन इंडिया', 'आत्मनिर्भर भारत' और औद्योगिक प्रगति को और मजबूत करेगी।
फडणवीस ने कहा कि सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी को वितरित किया जा रहा भुखंड मिहान एसईजेड परियोजना का सबसे बड़ा भूखंड है और यह महाराष्ट्र की उन्नत, निवेशक-अनुकूल नीतियों और अग्रणी उद्योगों में बढ़ते विश्वास को रेखांकित करता है। नागपुर को रक्षा विनिर्माण उद्योग में एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाएगा, जो विदर्भ की औद्योगिक प्रगति में बड़ा योगदान होगा।
एमएडीसी के सह प्रबंध निदेशक डॉ. विपिन ईटनकर ने कहा कि यह सरकार और महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी के निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जिसका उद्देश्य उच्च मूल्य के निवेश को आकर्षित करना, क्षेत्रीय रोजगार सृजन को बढ़ाना और रक्षा और विनिर्माण क्षेत्रों में राज्य के नेतृत्व को और मजबूत करना है।
Created On :   23 Oct 2025 7:52 PM IST