Nagpur News: तीन स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार, मनपा का दावा - अब तक नहीं मिली बिजली आपूर्ति

तीन स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार, मनपा का दावा - अब तक नहीं मिली बिजली आपूर्ति
  • चार्जिंग सुविधा तैयार करने में दिक्कत
  • बिजली आपूर्ति होने पर होगा आरंभ

Nagpur News. महानगरपालिका से शहर में पर्यावरणपूरक इलेक्ट्रिक वाहनाें को प्रोत्साहन देने के लिए मनपा से तीन स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन का काम पूर्ण होने का दावा किया गया है। मनपा प्रशासन ने पीपीपी मॉडल में रिलायन्स बीपी इंफ्रा लिमीटेड के माध्यम से शहर में 11 स्थानों पर चार्जिग स्टेशनों को बनाने का फैसला किया है। पहले चरण में रहाटे चौक, यशवंत स्टेडियम और वाड़ी नाका परिसर में चार्जिग स्टेशनों का काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। मनपा के विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेन्द्र राठौड़ के मुताबिक चार्जिग स्टेशनों को महावितरण से बिजली आपूर्ति होने में करीब 15 दिनों का समय लगेगा। बिजली आपूर्ति के तारों को जोड़ने और रिलायन्स से ट्रांसफार्मर लगाने के बाद चार्जिग स्टेशनों को आरंभ किया जा सकेगा।

अगस्त माह में शहर में ईवी चार्जिंग स्टेशन निर्माण के लिए रिलायन्स बी.पी. इन्फ्रा लिमिटेड, मुंबई को कार्यादेश दिया गया है। शहर के जयताला बाजार चौक (ऑरेंज स्ट्रीट), रहाटे कॉलनी चौक (पीकेवी की जगह के समीप), दयानंद पार्क, पुलिस मोटर ट्रॉन्सपोर्ट सेक्शन काटोल रोड, पत्रकार भवन के समीप पार्किंग में, वाडी नाका अमरावती रोड, फुटाला में पुलिस चौकी समीप, बुधवारी बाजार सक्करदरा जलकुंभ के समीप, शांतिनगर मेन रोड, जलकुंभ के समीप, अंजूमन कॉलेज मंगलवारी कॉम्प्लेक्स, सेंट्रल बाजार रोड पर तुली एम्पीरियल हॉटेल की पार्किग के सामने चार्जिग स्टेशन को बनाया जा रहा है। इन चार्जिग स्टेशनों पर 2 व्हीलर, 3 व्हीलर समेत चार पहिया वाहनों की चार्जिग होगी। हालांकि अंजुमन कालेज के समीप के स्थान पर अतिक्रमण के चलते चार्जिग स्टेशन के लिए जगह उपलब्ध नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी ओर तैयार हो चुके तीन स्थानों पर चार्जिग स्टेशनों को बिजली आपूर्ति तक नहीं हो पाई है।

चार्जिग सुविधा तैयार करने में दिक्कत

इन स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहनाें के लिए चार्जिग सुविधा तैयार की जा रही है। चार्जिग स्टेशन से नागरिक 2 व्हीलर, 3 व्हीलर और 4 व्हिलर इलेक्ट्रीक वाहनों को चार्जिग कर सकेगें। इन जगहों के बदले प्रतिमाह करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का किराया मनपा प्रशासन को मिलेगा। चार्जिग स्टेशनों को स्थापना के बाद 8 सालों तक संचालन और देखभाल की जिम्मेदारी रिलायन्स प्रबंधन की होगी। हालांकि महावितरण कंपनी से रिलायन्स कंपनी को केबल और बिजली आपूर्ति उपलब्ध नहीं हो पाई है।

बिजली आपूर्ति होने पर होगा आरंभ

राजेंद्र राठोड, कार्यकारी अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि शहर में तीन स्थानों रहाटे कॉलनी चौक, पत्रकार भवन के समीप यशवंत स्टेडियम परिसर और वाडी नाका अमरावती रोड पर ईवी चार्जिग स्टेशन का काम पूरा हो गया है, लेकिन महावितरण कंपनी से बिजली आूपर्ति नहीं होने से आरंभ नहीं किया जा सकता है। बिजली आपूर्ति होने के बाद सुचारू रूप से आरंभ हो पाएंगा।


Created On :   23 Oct 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story