Nagpur News: एआईआईएमएस पीडियाट्रिक वार्ड के नन्हे बच्चों के साथ मनाया दीपावली का उत्सव

एआईआईएमएस पीडियाट्रिक वार्ड के नन्हे बच्चों के साथ मनाया दीपावली का उत्सव
  • नन्हे बच्चों के साथ दीपावली का उत्सव मानाया
  • मानवता से प्रेरित पहल में अपनी खास भूमिका निभाई

Nagpur News. डॉ. उदय बोधनकर ने एआईआईएमएस पीडियाट्रिक वार्ड के नन्हे बच्चों के साथ दीपावली का उत्सव मानाया। इस मौके पर बोधनकर ने कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस करता हूं कि एआईआईएमएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक डॉ. प्रशांत जोशी और पीडियाट्रिक विभाग की प्रमुख प्रो. मीनाक्षी गिरीश ने इस मानवता से प्रेरित पहल में अपनी खास भूमिका निभाई। नन्हे बच्चों के साथ दीपावली मनाने के लिए आमंत्रित किया। यह सचमुच भावनाओं से भर देने वाला अनुभव था, जब बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरों पर मुस्कान और उमंग की रोशनी देखी। यह दीपावली उनके जीवन में नई उम्मीद और आनंद की किरण लेकर आई।


इस पहल के अंतर्गत लगभग 50 बच्चों को पौष्टिक राजगीरा, चिक्की, गेहूं के बिस्किट, तथा उम्र के अनुसार खिलौने वितरित किए गए। इन उपहारों से छोटे मरीजों और उनके परिवारों के चेहरों पर खुशी और उत्सव का उल्लास झलक उठा।

विशेषतौर से डॉ. निलेश नागदेवे, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, और डॉ. (श्रीमती) नीता जोशी, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक की धर्मपत्नी ने मुख्स अतिथि के रूप में इस स्मरणीय कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


यह भी पढ़े -राज्य में नहीं रही कानून व्यवस्था, गृह विभाग में हो नए मंत्री की नियुक्ति - वडेट्टीवार

एआईआईएमएस के सभी डॉक्टरों, नर्सों और समर्पित स्टाफ के प्रति गहरी कृतज्ञता जताई गई। समाज के पीड़ित वर्ग के कल्याण हेतु उनका निस्वार्थ समर्पण और सेवाभाव वास्तव में प्रेरणादायक है।

Created On :   26 Oct 2025 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story