Nagpur News: यूनिवर्सिटी की शीतकालीन परीक्षा अब 20 नवंबर के बाद

यूनिवर्सिटी की शीतकालीन परीक्षा अब 20 नवंबर के बाद
शीघ्र जारी होगा कार्यक्रम

Nagpur News राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की शीतकालीन परीक्षा की शुरूआत 20 नवंबर के बाद हो सकती है। विश्वविद्यालय जल्द ही परीक्षा की आधिकारिक तारीख और समय-सारणी की घोषणा करने वाला है।

नियमित पाठ्यक्रम की परीक्षा 20 नवंबर के बाद और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा जनवरी से शुरू होने की संभावना है। विवि क्षेत्र के 136 परीक्षा केंद्रों पर शीतकालीन परीक्षा होगी। शैक्षणिक वर्ष 2024 में विवि के 2, 4, 6 और 8वें सत्र की पूर्व छात्रों की परीक्षा 15 अक्टूबर से प्रारंभ हुई थीं।

नियमित शीतकालीन परीक्षा 16 नवंबर से आयोजित करने की योजना परीक्षा विभाग ने बनाई थी। कॉलेज स्तर पर विवि के 1, 3, 5 और 7वें सत्र की नियमित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हुई थीं। इस वर्ष विवि की परीक्षाएं लगभग एक सप्ताह विलंब से आयोजित की जाएंगी। अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की परीक्षा नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। नियमित परीक्षा 20 नवंबर के बाद होगी। विवि ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।


Created On :   28 Oct 2025 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story