- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नशेड़ी माता-पिता से मुक्त कराए 3...
Nagpur News: नशेड़ी माता-पिता से मुक्त कराए 3 मासूम भाई-बहन

- भूख लगने पर बच्चों से मारपीट करते थे, दुधमंुही को दूध तक नसीब नहीं था
- बाल संरक्षण कल्याण समिति ने पुलिस की मदद से की कार्रवाई
Nagpur News माता-पिता अपने बच्चों से बुरा बर्ताव कर सकते हैं? ऐसे ही एक मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कामठी में भूख लगने पर मारपीट करने वाले माता-पिता के चंगुल से बाल कल्याण समिति ने ऐसे तीन मासूम बच्चों को मुक्त कराया है। चौंकाने वाली इस घटना में पीड़ित बच्चों में 11 साल की बच्ची, उसका 5 साल का भाई और एक दुधमंुही बहन शामिल है।
इन बच्चों के जन्मदाता को नशे की लत है। चाइल्ड हेल्प लाइन से जिला बाल संरक्षण कक्ष को घटना के बारे में पता चलने पर बच्चों को पुलिस की मदद से मुक्त कराया गया। बच्चों को बालगृह में भेजा : बताया जाता है कि, जिला बाल संरक्षण कक्ष नागपुर के पास इस मामले की शिकायत पहुंचने पर अधिकारियों ने माता-पिता को सूचना पत्र भी दिया था, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
सोमवार को कामठी पुलिस की मदद से तीनों मासूमों को माता-पिता के चंगुल से मुक्त कराया गया। अधिकारियों का कहना है कि, आजाद होने के बाद बच्चे राहत महसूस कर रहे हैं। इनमें एक नई जिदंगी की उम्मीद नजर आ रही थी। तीनों बच्चों को शासकीय बालगृह भेज दिया गया है। कार्रवाई जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुनील मेसरे के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मुश्ताक पठान, कानून व परीक्षा अधिकारी सुजाता गुल्हाने, चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि मीनाक्षी धडाडे, मंगला टेंभूर्णी ने की।
रजिस्टर्ड शिकायत भी मिली थी : जिला बाल संरक्षण कक्ष को बाल हेल्पलाइन 1098 पर शिकायत प्राप्त हुई कि, एक माता-पिता नशे की हालत में बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। जायजा लेने पर वहां जो दृश्य सामने आए काफी दर्दनाक थे। डर और दर्द में सिमटे हुए तीनों बच्चे मिले। अधिकारियों ने बताया कि, चेतावनी देने के बाद भी माता-पिता नहीं सुधरे, इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी। 27 अक्टूबर की रात करीब दो बजे पुनः शिकायत मिलने पर टीम ने सोमवार को बिना समय गंवाए बच्चों को बचाने का निर्णय लिया। ऐसी घटनाएं मासूमों का बचपन छीन लेती है। यह भी समझना चाहिए कि, नशे के कारण परिवार उजड़ रहे हैं।
Created On :   28 Oct 2025 1:46 PM IST














