- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा चुनाव : 11 नवंबर को तय होगा...
Nagpur News: मनपा चुनाव : 11 नवंबर को तय होगा प्रभागों का आरक्षण

- 4 नवंबर तक निश्चित करनी होगी आरक्षित जगह
Nagpur News मनपा चुनाव की गतिविधियों में तेजी आ रही है। प्रभाग रचना के बाद जिसका लंबे समय से इंतजार था, उसकी तारीख राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित की है। मनपा प्रशासन को 4 नवंबर तक आरक्षित जगहों की संख्या निश्चित कर उसे राज्य निर्वाचन आयोग को भेजना होगा। उसके बाद 11 नवंबर को प्रभाग आरक्षण का ड्रा निकालकर राज्य निर्वाचन आयोग की मंजूरी के लिए पेश करना होगा। सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन कर 2 दिसंबर तक आयोग की मान्यता के बाद अंतिम आरक्षण की अधिसूचना घोषित करनी होगी।
5 चरणों में प्रक्रिया : सोमवार को इस मामले में आदेश जारी किया गया, जिसमें बताया गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुरेश काकाणी ने राज्य के सभी मनपा आयुक्त (बृहन्मुंबई को छोड़कर) को निर्देश दिया है कि साल 2025 के महानगर पालिका चुनावों के लिए 5 चरण में आरक्षित सीटों का निर्धारण और अंतिम रूप देने की प्रक्रिया 2 दिसंबर तक पूरी करें। निर्वाचन आयोग से आदेश में आरक्षण और लॉटरी की प्रक्रिया के लिए विस्तृत कार्यक्रम और दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है। निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के तहत महाराष्ट्र महानगर पालिका (प्रभागों में आरक्षित सीट वितरण और फेरबदल) नियम 2025 के तहत प्रक्रिया की जाएगी। इस संबंध में निर्देशों के मुताबिक मनपा चुनाव अब 4 सदस्यीय प्रभाग प्रणाली के तहत होंगे। आयोग ने निर्देश दिया है कि मनपा चुनावों को पारदर्शी तरीके से आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया से प्रारूप आरक्षण पर नागरिकों की आपत्तियाें और सुझावों को आमंत्रित कर प्रक्रिया को पूरा करें।
ऐसा है कार्यक्रम : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आरक्षण जगहों की संख्या को निश्चित कर प्रस्ताव आयोग को भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद 8 नवंबर को आरक्षण प्रक्रिया की जनता को सूचना देकर 11 नवंबर को आरक्षण की लॉटरी निकालकर राज्य निर्वाचन आयेग की मान्यता के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। 17 नवंबर से 24 नवंबर के बीच आरक्षण प्रक्रिया पर आपत्ति और सुझाव को आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक आपत्ति और सुझाव पर विचार कर आयुक्त के निर्देशों पर निर्णय लेकर 2 दिसंबर को अंतिम आरक्षण अधिसूचना राज्य राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी।
Created On :   28 Oct 2025 12:56 PM IST














