- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कपास चुन रही महिला को घसीटते हुए ले...
Nagpur News: कपास चुन रही महिला को घसीटते हुए ले गया बाघ , जगह पर ही मौत

Nagpur News देवलापार प्रादेशिक वनपरिक्षेत्र के सर्वे नंबर 268/2, पहन. 29 मौजा झींजरिया के खेत में कपास तोड़ते समय महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, विमलाबाई काशीराम ईनवाते (67) लोहाडोंगरी, रामटेक निवासी दीपावली के भाई दूज पर्व पर अपने मायके आई थी। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे के आसपास विमलाबाई खेत में कपास निकाल रही थी। इस बीच घात लगाकर बैठे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बाघ महिला को घसीटते हुए कक्ष क्रमांक 581 आरक्षित वनक्षेत्र से सटे एक खेत में ले गया। विमलाबाई की चीख सुनकर कुछ दूरी पर काम कर रही उसकी ननद ने और लोगों को आवाज लगाई। शोर-शराबा सुन बाघ मौके से भाग निकला। जानकारी मिलते ही वनविभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। पंचनामा कर दोपहर करीब 1.30 बजे विमलाबाई का शव पोस्टमार्टम के लिए रामटेक उपजिला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
परिजनों को सौंपा 10 लाख का धनादेश : नागपुर प्रादेशिक उपवनसंरक्षक डॉ. विनीता व्यास के मार्गदर्शन में वनविभाग की ओर से मृतक के वारिसदार को 10 लाख का धनादेश रामटेक के सहायक वनसंरक्षक जी.एफ. लुचे के हाथों दिया गया। इस अवसर पर डीवाईएसपी संतोष गायकवाड़, मानद वन्यजीव रक्षक अविनाश लोंढ़े, बी.एस. टुले, वनपरिक्षेत्र अधिकारी देवलापार, एस. एस. बंसोड़, वन परिक्षेत्र अधिकारी, पवनी, शिंदे, ठाकरे आदि उपस्थित थे।
क्षेत्र में बाघ की चहल-कदमी : वनविभाग द्वारा घटना स्थल क्षेत्र पर ट्रैप कैमरा लगाया गया। क्षेत्र में पहले से ही ट्रैप कैमरे लगे होने की जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी टूले ने दी है। गत 8-10 दिन से क्षेत्र में बाघ को चहलकदमी करते देखा जा रहा है।
बाघ का बंदोबस्त करने मृतक के भाई ने की थी अपील : मृतक विमलाबाई के भाई दिनकर कुमरे और उनके समीपस्थ खेत मालिक वसीम अहमद को 20 अक्टूबर की सुबह दोनों के खेत के बीच में बाघ दिखाई दिया था। इसके बाद दोनों ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी से बाघ का बंदोबस्त करने की अपील की थी। बावजूद इसके वनविभाग द्वारा उचित उपाय योजना के अभाव में मंगलवार को बाघ के हमले में महिला की मौत हो गई। वनविभाग की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
यह भी पढ़े -बनकर तैयार है देश का पहला नो बिलिंग काउंटर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मोदी करेंगे उद्घाटन
Created On :   29 Oct 2025 12:42 PM IST














