Nagpur News: मिहान को मिले 240 करोड़ , भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और अन्य कार्यों में तेज़ी आएगी

मिहान को मिले 240 करोड़ , भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और अन्य कार्यों में तेज़ी आएगी
महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी को मिला 240 करोड़ का अनुदान

Nagpur News मिहान परियोजना के विकास हेतु महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी को 240 करोड़ का अनुदान वितरित किया गया है। इससे मिहान परियोजना में भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास का रास्ता साफ़ हो गया है। वित्त विभाग ने मिहान परियोजना के लिए स्वीकृत बजटीय निधि का 60 प्रतिशत बिम्स प्रणाली पर उपलब्ध करा दिया है।

ऐसे होगा नियोजन : वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसमें से 240 करोड़ वितरित किए जा चुके हैं। एयरपोर्ट कंपनी को वितरित निधि में से भूमि अधिग्रहण के लिए 30 करोड़, अतिरिक्त मुआवज़ा और क्षति के संबंध में न्यायालय में दायर दावों के लिए 120 करोड़, धारा 28 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के अंतर्गत पारित मामलों में देय अतिरिक्त मुआवज़े के भुगतान के लिए 80 करोड़ और परियोजना पीड़ितों को पुनर्वास अनुदान के लिए 80 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

उपरोक्त निधि का उपयोग नागरिक उड्डयन, दो हवाई अड्डों, 190 सार्वजनिक एवं अन्य उद्यमों में निवेश, मिहान परियोजना के लिए महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी को अनुदान सहायता और पूंजी निर्माण के लिए किया जाएगा। एमएडीसी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं कि यह निधि 31 मार्च से पहले खर्च हो जाए।

Created On :   29 Oct 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story