- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लातूर
- /
- सूटकेस में मिली महिला की हत्या का...
Latur News: सूटकेस में मिली महिला की हत्या का राज़ खुला, पति समेत पांच गिरफ्तार

- पुलिस ने पांच विशेष पथक गठित किए थे
- सूटकेस में मिली महिला की हत्या का राज़ खुला
- पति समेत पाँच आरोपियों को गिरफ्तार
Latur News. तिरु नदी पुल के नीचे सूटकेस में मिली महिला की हत्या का राज़ आखिरकार खुल गया है। लातूर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या कांड में मृतका के पति समेत पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 24 अगस्त को वाढवणा थाना क्षेत्र में एक ट्रॉली बैग से 23 वर्षीय महिला का सड़ा हुआ शव बरामद हुआ था। शव की पहचान न हो पाने पर पुलिस ने पांच विशेष पथक गठित किए। सीसीटीवी, ट्रॉली बैग और आभूषणों की मदद से जांच आगे बढ़ी।
हुए खुलासे
जांच में पता चला—मृतका का नाम फरीदा खातून (23) है। हत्या उसके पति जिया उल हक (34) ने की थी, जिसे पत्नी के चरित्र पर शक था। 15 अगस्त को जिया उल हक ने अपने चार साथियों की मदद से गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में डालकर नदी में फेंक दिया।
गिरफ्तार आरोपी
- जिया उल हक – मुख्य आरोपी और मृतका का पति
- सज्जाद जरूल अंसारी
- अरबाज जमलू अंसारी
- साकीर इब्राहिम अंसारी
- आजम अली उर्फ गुड्डू
यह सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी हैं और अदालत ने इन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस की अहम भूमिका
इस गुत्थी को सुलझाने में एसपी अमोल तांबे, एएसपी मंगेश चव्हाण, डीएसपी अरविंद रायबोले, इंस्पेक्टर सुधाकर बावकर और कई पुलिस दलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नांदेड़ परिक्षेत्र के डीआईजी शाहजी उमाप ने इस सफलता के लिए पुलिस दल को 25 हज़ार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस की तेज़ और सटीक कार्रवाई से यह हत्या कांड बेपर्दा हो गया है।
Created On :   4 Sept 2025 9:11 PM IST