- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लातूर
- /
- मरीज की गुहार - मेरी किडनी वापस दो,...
Latur News: मरीज की गुहार - मेरी किडनी वापस दो, जवाब में डॉ. कुलकर्णी ने कहा - ठोकेंगे मानहानि का दावा

- डॉक्टर पर लगाया किडनी चोरी का आरोपी
- किडनी में स्टोन होने पर किया था भर्ती
- मरीज ने कहा - किडनी वापस दो
Latur News। प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. विश्वास कुलकर्णी पर एक मरीज ने ऑपरेशन के दौरान किडनी चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। जिसके बाद डॉक्टर ने इस आरोप का न केवल खंडन किया है, बल्कि मानहानि का दावा ठोकने की धमकी भी दे डाली। वहीं मरीज ने कथित रूप से निकाली गई अपनी किडनी वापस करने की मांग की है। मरीज छमन पठान और उनके परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उनकी किडनी बिना बताए निकाल ली गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. कुलकर्णी ने कहा कि झूठे आरोप लगाने और जबरन वसूली की कोशिश करने वालों के खिलाफ वे मानहानि का मामला दर्ज करेंगे। यह बात उन्होंने 8 अगस्त की शाम ममता अस्पताल में प्रेस कान्फ्रेंस में कही।
डॉ. कुलकर्णी ने रखा अपना पक्ष
डॉ. कुलकर्णी ने बताया कि छमन पठान की किडनी में 5 सेंटीमीटर बड़ी पथरी थी। ऑपरेशन से पहले सभी आवश्यक जांचें, जैसे कि यूएसजी और आईवीपी की गईं। रिपोर्ट में किडनी की कार्यक्षमता कम पाई गई, जिसकी जानकारी मरीज और उनके परिजन को दी गई थी। उनकी सहमति के बाद ही किडनी निकालने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि मरीज और परिजनों से मराठी और अंग्रेजी दोनों में पूर्व लिखित अनुमति ली गई थी, जिस पर उनके हस्ताक्षर मौजूद हैं। मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। डॉ. कुलकर्णी ने यह भी आरोप लगाया कि सर्जरी के बाद कुछ लोगों के उकसावे पर मरीज और परिजनों ने पैसों की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन सभी दस्तावेज देखने के बाद पुलिस ने मामला बंद कर दिया।
डॉक्टरों का समर्थन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लातूर के अध्यक्ष डॉ. अभय कदम ने कहा कि डॉक्टर मरीज की चिंता उसके परिजनों से भी अधिक करते हैं, लेकिन यदि इस तरह के झूठे आरोप लगाए जाएंगे तो सेवा करना कठिन हो जाएगा। डॉ. विठ्ठल लहाने ने कहा कि डॉ. कुलकर्णी पर लगाए गए आरोप निराधार हैं, क्योंकि उनका नाम ही "विश्वास" है और वे भरोसेमंद चिकित्सक हैं।
इस अवसर पर डॉ. हमीद चौधरी, डॉ. अशोक पोद्दार, डॉ. अजय जाधव, डॉ. ऋषिकेश हरिदास, डॉ. संजय पॉल, डॉ. कल्याण बरमदे, डॉ. ज्योति सुळ, डॉ. चपळगावकर, डॉ. राजकुमार दाताल, डॉ. विश्रांत भारती, डॉ. अनुजा कुलकर्णी, डॉ. रचना जाजू सहित आईएमए के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
छमन पठान, निवासी नायगांव (ता. चाकूर) ने आरोप लगाया कि अगस्त 2024 में उन्हें किडनी स्टोन की शिकायत के कारण ममता अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने लेजर ऑपरेशन की मांग की थी, लेकिन ऑपरेशन के दौरान उनकी एक किडनी निकाल दी गई।
Created On :   10 Aug 2025 6:03 PM IST