- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लातूर
- /
- उद्धव ठाकरे की किसानों से अपील,...
Latur News: उद्धव ठाकरे की किसानों से अपील, हताश होकर कोई गलत कदम न उठाएं, प्रति हेक्टेयर 50 हजार मदद मिले

Latur News. मराठवाड़ा क्षेत्र में आई अतिवृष्टि और बाढ़ से किसानों की जमीन बह गई है। ऐसे कठिन समय में शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लातूर तहसील के मौजे तांदुळवाडी और तांदुळजा में पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। ठाकरे ने खेतों में जाकर नुकसान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और कहा कि सरकार द्वारा घोषित मदद नाकाफी है। किसानों को तुरंत बड़ी आर्थिक सहायता और कर्जमाफी की जरूरत है। उन्होंने कहा – "हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। आप हताश होकर कोई गलत कदम न उठाएं। इस कठिन समय में हम आपका पूरा समर्थन करेंगे।"
किसानों ने बताया कि जमीन बह जाने के कारण आगामी फसलों के लिए नई मिट्टी डालने और अन्य आवश्यक कार्यों में भारी खर्च आएगा।
सरकार किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार की मदद दें
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए और कर्जमाफी की घोषणा की जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह किसानों की मांगों को सरकार तक पहुंचाकर इस पर दबाव बनाएंगे।
इस मौके पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राऊत, चंद्रकांत खैरे, मिलिंद नार्वेकर, रोहिदास चव्हाण, दिनकर माने, अमित देशमुख, धीरज देशमुख, बालाजी रेड्डी, संतोष सोमवंशी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र सामान्यतः सूखा प्रभावित रहता है, लेकिन इस बार अतिवृष्टि और बाढ़ ने गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि घोषित मदद समय पर पहुंचनी चाहिए और किसानों की कर्जमाफी की मांग पर तत्काल निर्णय लिया जाना चाहिए।
Created On :   25 Sept 2025 9:52 PM IST