Latur News: ज़िले में 26 लोगों को बचाया - एक बुजुर्ग शामिल, मांजरा बांध से पानी का बहाव घटाया

ज़िले में 26 लोगों को बचाया - एक बुजुर्ग शामिल, मांजरा बांध से पानी का बहाव घटाया
मांजरा धरण से पानी का बहाव घटाया गया

Latur News. ज़िले में बीती रात आई बाढ़ के बीच स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने बड़ी सफलता हासिल की। मौजे सारसा (तहसील लातूर) में मांजरा नदी के तेज़ बहाव में फँसे 25 नागरिकों को बुधवार, 24 सितंबर की सुबह सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके अलावा मौजे महापुर में नदी में फंसे एक बुज़ुर्ग को भी रेस्क्यू टीम ने बचा लिया। इस प्रकार अब तक कुल 26 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

मांजरा धरण से पानी का बहाव घटाया गया

धनेगांव स्थित मांजरा परियोजना से पानी के विसर्ग में कमी की गई है। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के बीच जलस्तर नियंत्रित रखने के उद्देश्य से 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे गेट क्रमांक 1 से 6 को 0.25 मीटर तक कम किया गया।

उधर धरण के सांडवे स्पिलवे के चार गेट (क्रमांक 1, 3, 4 और 6) को 1.750 मीटर और दो गेट (क्रमांक 2 और 5) को 1.500 मीटर तक खोला गया है। वर्तमान में मांजरा नदी में लगभग 30,161.80 क्यूसेक्स (854.20 क्यूमेक्स) पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे तथा बाढ़ से प्रभावित हो सकने वाले गांवों के नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ बरतने की अपील की है।

Created On :   24 Sept 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story