- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लातूर
- /
- भू-गर्भीय आवाज़ से हड़कंप, लोग घर...
Latur News: भू-गर्भीय आवाज़ से हड़कंप, लोग घर छोड़ सड़क पर आए, प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की

- भूकंप नहीं, प्राकृतिक घटना होने की संभावना
- लोग एहतियातन घर छोड़कर सड़क पर निकल आए
Latur News. जिले के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जमीन के भीतर से आने वाली रहस्यमयी आवाज़ों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है और कई लोग एहतियातन घर छोड़कर सड़क पर निकल आए। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, 27 सितंबर 2025 की शाम 7:37 बजे लातूर तहसील के दगड़वाड़ी (रामपूर मळा) में जमीन से तेज आवाज़ सुनाई दी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तीन दिनों से ऐसी आवाज़ें लगातार आ रही हैं। इसी तरह, 28 सितंबर की सुबह 4:30 बजे और दोपहर 1 बजे भी तेज आवाज़ सुनाई दी।
इसी प्रकार मौजा सलगरा (तहसील लातूर) में 24 सितंबर से और मौजा रानी अंकुलगा (तहसील शिरूर अनंतपाळ) में 28 सितंबर को शाम 5:25 बजे भूकंप जैसी गड़गड़ाहट महसूस हुई।
भूकंप नहीं, प्राकृतिक घटना होने की संभावना
राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र और भूगर्भ विज्ञान विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा की गई जांच में स्पष्ट हुआ कि इन समयों पर कोई भूकंप दर्ज नहीं हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण भूमिगत जल प्रवाह और खाली जगहों से गैस निकलने जैसी प्राकृतिक प्रक्रियाओं से ये आवाज़ें उत्पन्न हो सकती हैं।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराएँ नहीं। किसी भी नई घटना की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Created On :   28 Sept 2025 9:23 PM IST