Latur News: फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, 4 दिन में 3 बार हिला जिला, लोगों में डर का माहौल

फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, 4 दिन में 3 बार हिला जिला, लोगों में डर का माहौल

Latur News. जिले में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले एक सप्ताह में जिले में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे 30 सितम्बर 1993 के भीषण भूकंप की यादें फिर ताजा हो गई हैं। लगातार हो रही बारिश, नदियों में छोड़े गए पानी से बनी बाढ़ की स्थिति और अब भूकंप के झटकों ने लातूरवासियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इस साल जिले को बार-बार प्राकृतिक आपदाओं ने परखा है – पहले ओलावृष्टि, फिर अप्रत्याशित बाढ़ और अब लगातार भूकंप।

ताजा घटना शुक्रवार 26 सितम्बर 2025 की सुबह लगभग 6:30 बजे की है, जब लातूर तहसील के मौजे बोरवटी को केंद्र मानकर 2.2 तीव्रता का हल्का भूकंप महसूस किया गया। इससे पहले मुरुड, अकोला और कासारशिरसी क्षेत्रों में भी झटके महसूस किए गए थे।


राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह झटका हल्की तीव्रता का था। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की जन-धन हानि नहीं हुई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, सतर्क रहें और सुरक्षा के बुनियादी उपायों का पालन करें। लगातार बारिश, बाढ़ और अब भूकंप के झटकों ने जिले को एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की गंभीर परीक्षा में डाल दिया है।

भूकंप के दौरान क्या करें

  • शांत रहें और सुरक्षित जगह पर जाएं- अगर आप घर के अंदर हैं, तो किसी मेज या मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएँ। खिड़कियों, भारी सामानों, शीशों और बाहरी दरवाजों से दूर रहें।
  • बाहर होने पर खुली जगह में जाएं- अगर आप बाहर हैं, तो इमारतों, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों और बिजली के तारों से दूर किसी खुली जगह पर रुकें।
  • गाड़ी में हों तो रुकें- गाड़ी चलाते समय भूकंप आने पर, सुरक्षित रूप से रुकें। पुलों, फ्लाईओवर या ऊँची इमारतों के पास रुकने से बचें।
  • लिफ्ट का उपयोग न करें- भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। यह खतरनाक हो सकता है, क्योंकि लिफ्ट बीच में ही अटक सकती है।
  • गिरने से बचें- नीचे झुकें, अपने सिर और गर्दन को ढकें और तब तक पकड़े रहें, जब तक कंपन रुक न जाए।

Created On :   26 Sept 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story