- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लातूर
- /
- सावधान ! आपके पास हैं पालतू पशु तो...
ध्यान रखने वाली बात: सावधान ! आपके पास हैं पालतू पशु तो ठंड की लहर से बचाएं, जान को जोखिम भरी हो सकती है लापरवाही

- पशुओं को बचाने की अपील
- जिला पशुसंवर्धन विभाग ने दी खास जानकारी
- बताए ठंड से बचाने के उपाय
Latur News. जिले में बदलते मौसम और हाल की अतिवृष्टि के कारण तापमान में तेजी से गिरावट की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि नवंबर के उत्तरार्ध में “ठंडी की लहर” का प्रभाव महसूस किया जा सकता है। यह स्थिति विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों के पशुधन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
जिला पशुसंवर्धन उपायुक्त डॉ. श्रीधर शिंदे ने पशुपालकों से अपने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक तैयारी करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि ठंड के कारण पशुओं का शरीर तापमान कम होने से हाइपोथर्मिया, श्वसन संबंधी रोग, दूध उत्पादन में कमी तथा कई बार अचानक मृत्यु जैसी घटनाएं हो सकती हैं। नवजात बछड़े, कमजोर और दुधारू पशु इस मौसम में सबसे अधिक जोखिम में रहते हैं।
पशुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय
- पशुओं के लिए गर्म और सुरक्षित शेड तैयार करें।
- शेड के चारों ओर पर्दे लगाएं तथा छत पर सूखी घास या पुआल बिछाएं।
- सूखा चारे को ऐसे रखें कि पशु ठंड की चपेट में न आएं।
- अत्यधिक ठंड में बल्ब या कृत्रिम रोशनी रखें, लेकिन धुआं न बने इसका ध्यान रखें।
- पशुओं को ठंडा पानी न दें, बल्कि दिन में 3–4 बार गुनगुना पानी पिलाएं।
- आहार में खनिज मिश्रण, नमक और विटामिन का संतुलित उपयोग करें।
- कमजोर व गर्भवती पशुओं को अतिरिक्त पौष्टिक आहार दें।
शेड हमेशा सूखा, स्वच्छ और हवादार रखें।
- तुलसी, लेमनग्रास या दनरूडी की पत्तियां लटकाकर कीट नियंत्रण करें।
- लालखुरकुत, घटसर्प, पीपीआर, एफएमडी, बीक्यू, एचएस जैसे रोगों के लिए समय पर टीकाकरण करवाएं।
- आवश्यक औषधि, सलाईन और इलेक्ट्रोलाइट्स का भंडार तैयार रखें।
Created On :   11 Nov 2025 8:07 PM IST












