Latur News: रुद्धा में पिता -पुत्र की नृशंस हत्या का पुलिस ने आठ घंटे में किया पर्दाफाश

रुद्धा में पिता -पुत्र की नृशंस हत्या का पुलिस ने आठ घंटे में किया पर्दाफाश
  • दो आरोपी गिरफ्तार , लातूर पुलिस की कार्रवाई तेज
  • जमीन विवाद से जुड़ा था दोहरे हत्याकांड का कारण

Latur News अहमदपूर तहसील के रुद्धा गांव में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को घटित पिता-पुत्र की नृशंस हत्या प्रकरण का लातूर पुलिस ने महज आठ घंटे में खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई को स्थानीय अपराध शाखा और अहमदपुर पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है।

3 से 4 नवंबर की रात को अहमदपुर तहसील के रुद्धा गांव के शिवार क्षेत्र में अपने खेत के आखाडे में सो रहे शिवराज निवृत्ती सुरनर (70 ) और उनके पुत्र विश्वनाथ शिवराज सुरनर (20) की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे ने वरिष्ठ अधिकारियों सहित घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और तत्काल जांच शुरू करने के निर्देश दिए।

पुलिस की त्वरित जांच और खुलासा : हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी रायबोले के नेतृत्व में विशेष पथक गठित किया गया। इस टीम में स्थानीय अपराध शाखा और अहमदपुर पुलिस थाने के अधिकारी शामिल किए गए। टीम ने घटनास्थल से मिले सबूत, आसपास के लोगों के बयान, मृतकों से जुड़े पारिवारिक एवं जमीन विवाद की दिशा में सघन जांच की। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि जमीन के विवाद से उपजा द्वेषपूर्ण खूनखराबा था।

महज आठ घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने तकनीकी जांच, गुप्त जानकारी और क्षेत्रीय जांच के आधार पर कारवाई करते हुए मात्र आठ घंटे के भीतर ही दो आरोपी दबोच कर नरसिंह भाऊराव शिंदे केरबा नरसिंह शिंदे दोनों निवासी करेवाडी, ता. लोहा, जि. नांदेड को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया है। आगे की जांच जारी है।इस खुलासे में पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रायबोले के नेतृत्व वाली टीम ने कार्रवाई की है।

कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों का रहा योगदान : कार्रवाई में अहमदपुर थाने के पुलिस निरीक्षक विनोद म्हेत्रेवार, सुधाकर बावकर, सहायक पुलिस निरीक्षक सदानंद भुजबल, संतोष केदासे, राजेश घाडगे, प्रमोद देशमुख , संजय कांबले, रामलिंग शिंदे, साहेबराव हाके, अर्जुन राजपूत, दीनानाथ देवकते, युवराज गिरी, माधव बिलापटटे, अंजली गायकवाड आदि का विशेष योगदान रहा।


Created On :   6 Nov 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story