- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लातूर
- /
- बाप-बेटे की दर्दनाक हत्या के मामला...
Latur News: बाप-बेटे की दर्दनाक हत्या के मामला का पुलिस ने आठ घंटे में किया पर्दाफाश, हुआ बड़ खुलासा

- बाप-बेटे की दर्दनाक हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई
- दो आरोपी गिरफ्तार – जमीन विवाद निकला कारण
Latur News. अहमदपुर तहसील के रुद्धा गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात हुए बाप-बेटे की नृशंस हत्या के मामले का लातूर पुलिस ने महज आठ घंटे में खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 3 से 4 नवंबर की रात को अपने खेत में सो रहे शिवराज निवृत्ती सुरनर (70) और विश्वनाथ शिवराज सुरनर (20) की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल जांच के आदेश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी रायबोले के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
जांच में पाया गया कि मामला जमीन विवाद से उपजी रंजिश का परिणाम था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त जानकारी के आधार पर नरसिंग भाऊराव शिंदे और केरबा नरसिंग शिंदे (दोनों निवासी करेवाड़ी, तहसील लोहा, जिला नांदेड) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इस खुलासे में अहमदपुर थाने के पुलिस निरीक्षक विनोद म्हेत्रेवार, सुधाकर बावकर, सहायक निरीक्षक सदानंद भुजबल, संतोष केदासे, राजेश घाडगे, प्रमोद देशमुख, तथा अन्य अमलदारों का विशेष योगदान रहा।
एसपी अमोल तांबे ने कहा “इतने गंभीर दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने जिस तत्परता और समन्वय से काम किया, वह प्रशंसनीय है। जिले की पुलिस दल नागरिकों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।” रुद्धा गांव में हुई इस घटना से तहसील में सनसनी फैल गई थी, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई से लोगों में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
Created On :   6 Nov 2025 8:01 PM IST














