Mumbai News: दिल्ली बम धमाका मामले में मुंबई से तीन लोग हिरासत में लिए, विशेष एप के जरिए आरोपियों के संपर्क में थे

दिल्ली बम धमाका मामले में मुंबई से तीन लोग हिरासत में लिए, विशेष एप के जरिए आरोपियों के संपर्क में थे
  • दिल्ली बम धमाकों की जांच की आंच
  • अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तक पहुंच गई
  • तीन लोग हिरासत में लिए

Mumbai News. दिल्ली बम धमाकों की जांच की आंच अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तक पहुंच गई है। मंगलवार की देर रात एक गुप्त अभियान के तहत विभिन्न जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्धों को वडाला, जकारिया बंदर आदि इलाके से हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार तीनों संदिग्ध सोशल मीडिया और एक विशेष मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये दिल्ली धमाके के आरोपियों के संपर्क में थे और उनसे जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियां इन संदिग्धों से यह जानने में जुटी हैं कि दिल्ली धमाके के आरोपियों से जुड़ी पोस्ट वे क्यों साझा कर रहे थे और कब से संपर्क में थे।

सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों को साइबर ट्रैकिंग के दौरान इन संदिग्धों की गतिविधियों पर संदेह हुआ। जिसके बाद मुंबई पुलिस की मदद से इन पर कार्रवाई की गई। सूत्रों का दावा है कि तीनों संदिग्ध उच्च शिक्षित हैं और सम्मानित परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। हिरासत में लिए गए इन सभी को पूछताछ के लिए दिल्ली भेज दिया गया है। जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में इसी तरह की कार्रवाई की जा रही है ताकि डिजिटल माध्यमों से जुड़े नेटवर्क की पूरी कड़ी को उजागर किया जा सके।

दिल्ली बम धमाके की कड़ियों को जोड़ने के लिए जांच दल अब उस एप्लिकेशन की गतिविधियों पर भी फोकस कर रही हैं जिसके जरिए संपर्क साधा जा रहा था। इसके तहत डिजिटल ट्रेल्स को खंगाला जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने के बाद मुंबई में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। मुंबई पुलिस भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए है।

Created On :   18 Nov 2025 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story