Mumbai News: अजित पवार के फंड के बदले वोट वाले बयान पर हंगामा, शरद गुट ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

अजित पवार के फंड के बदले वोट वाले बयान पर हंगामा, शरद गुट ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग
  • राकांपा (शरद) ने चुनाव आयोग से अजित पर की कार्रवाई की मांग

Mumbai News. राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा (अजित) प्रमुख अजित पवार के हाल ही में दिए बयान पर हंगामा मच गया है। मालेगांव नगर पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान अजित पवार द्वारा दिए गए बयान पर राकांपा (शरद) प्रवक्ता महेश तपासे ने मतदाताओं को खुली धमकी और लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा आघात करार दिया है। दरअसल वित्त मंत्री अजित ने स्थानीय चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से कहा कि आपके पास वोट हैं और मेरे पास फंड। अजित ने कहा कि यदि राकांपा (अजित) के सभी 18 उम्मीदवार जीतते हैं, तो विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं रहने देंगे।

क्या है मामला?

अजित पवार पिछले सप्ताह मालेगांव में नगर पंचायत के चुनाव के लिए प्रचार करने गए थे। इस दौरान अजित ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के पास वोट हैं और मेरे पास फंड है। मेरी पार्टी से इस बार 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अगर ये सभी जीत जाएंगे तो आपको फंड की कोई कमी नहीं होगी। अगर आपने हमारे उम्मीदवारों को खारिज किया तो फिर वह भी विकास कार्यों को खारिज कर देंगे। अजित के इस बयान पर विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है।

राकांपा (शरद) प्रवक्ता महेश तपासे ने अजित के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मतदाताओं को डराने-धमकाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी शक्तिशाली पदाधिकारी या मंत्री मताधिकार को प्रभावित करने की कोशिश करता है, तो यह लोकतंत्र पर हमला है। तपासे ने याद दिलाया कि वित्त मंत्री के रूप में अजित पवार ने निष्पक्ष और ईमानदारी से दायित्व निभाने की शपथ ली है। उन्होंने कहा कि अजित राज्य के खजाने के केवल संरक्षक हैं, मालिक नहीं। यह पैसा आम जनता के करों से आता है।

सार्वजनिक धन का उपयोग पूरे राज्य और सभी नागरिकों के लिए होना चाहिए, न कि इस आधार पर कि उनके पसंदीदा उम्मीदवार जीतें या हारें। विकास कार्यों को चुनावी सफलता से जोड़ना भ्रष्ट आचरण और वित्त मंत्री की शक्तियों का दुरुपयोग है। इसलिए चुनाव आयोग को कानून के अनुसार अजित पवार पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

Created On :   23 Nov 2025 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story