Mumbai News: ज्योति गायकवाड़ का आरोप - 11 लाख डुप्लीकेट मतदाता, आखिर ये किसके लिए तैयार की गई है मतदाता सूची

ज्योति गायकवाड़ का आरोप - 11 लाख डुप्लीकेट मतदाता, आखिर ये किसके लिए तैयार की गई है मतदाता सूची
  • कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग दे जवाब
  • मुंबई में 11 लाख डुप्लीकेट मतदाता
  • किसके लिए तैयार की गई है मतदाता सूची

Mumbai News. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए प्रारूप मतदाता सूची जारी होते ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं। खबर है कि इस सूची में करीब 11 लाख से ज्यादा डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। इतनी भारी संख्या में दोहराव होने से आगामी बीएमसी चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस विधायक ज्योति गायकवाड़ ने मतदाता सूची में इतने बड़े दोहराव पर निशाना साधते हुए कहा कि मतदाताओं के नाम एक-दो बार नहीं बल्कि कई जगह तीन-चार बार भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब बीएमसी चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। राज्य चुनाव आयोग को इस बारे में जवाब देना चाहिए।

किस इलाके में कितने डुप्लीकेट मतदाता?

ज्योति गायकवाड़ के मुताबिक बीएमसी की प्रारूप मतदाता सूची में सबसे अधिक डुप्लीकेट नाम पश्चिम उपनगर में मिले हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम उपनगर में 4 लाख 98 हजार 597 मतदाताओं का दोहराव हुआ है, जबकि पूर्वी उपनगर में 3 हजार 29 हजार 216 मतदाताओं का समावेश है। इसके साथ ही दक्षिण मुंबई में भी 2 लाख 73 हजार से ज्यादा मतदाताओं का दोहराव है। ज्योति ने कहा कि कई रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि कई मतदाताओं के नाम दो बार ही नहीं, बल्कि तीन-तीन बार भी दर्ज हैं।

नगरसेवक चुनाव में कुछ ही वोट तय करते हैं जीत हार

बीएमसी चुनावों में कई बार महज कुछ वोटों से ही उम्मीदवारों की किस्मत तय होती है। ऐसे में 11 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं का मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है। कांग्रेस विधायक ज्योति का आरोप है कि आखिर ये सब किसके लिए किया गया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब इतने कम वोटों के अंतर से उम्मीदवार जीतते-हारते हैं, तब 11 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं का सामने आना चौंकाने वाला है। यह किसके फायदे के लिए किया गया? चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए। कांग्रेस इसके खिलाफ लड़ने को पूरी तरह तैयार है।

ये हार का डर है - नवनाथ

प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवनाथ बन ने कहा कि अभी बीएमसी चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है, उससे पहले ही कांग्रेस के नेताओं को अपनी हार का डर सता रहा है। नवनाथ ने कहा कि अगर मतदाता सूची में उन्हें कुछ गड़बड़ दिखाई देती है तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए न कि मीडिया में बयानबाजी करनी चाहिए। कांग्रेस ने अभी से ही हार का कारण ढ़ंढना शुरू कर दिया है।

Created On :   23 Nov 2025 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story