Mumbai News: मेहुल चोकसी केस मामले में ईडी ने मुंबई के चार फ्लैट लिक्विडेटर को सौंपे, होगी नीलामी

मेहुल चोकसी केस मामले में ईडी ने मुंबई के चार फ्लैट लिक्विडेटर को सौंपे, होगी नीलामी
  • मेहुल चोकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और कदम उठाया
  • मुंबई के चार फ्लैट लिक्विडेटर को सौंपे

Mumbai News. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में फरार आरोपी मेहुल चोकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और कदम उठाते हुए मुंबई के बोरीवली (पूर्व) में स्थित प्रोजेक्ट तत्व, ऊर्जा ए विंग के चार फ्लैट लिक्विडेटर को सौंप दिए। ये संपत्तियां ईडी द्वारा पहले ही अटैच की गई थीं। लिक्विडेटर (परिसमापक) को सौंपे जाने के बाद अब इन फ्लैट्स की नीलामी प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी। ईडी के मुताबिक अब तक मुंबई, कोलकाता और सूरत में स्थित करीब 310 करोड़ रुपए मूल्य की चल-अचल संपत्तियां गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के लिक्विडेटर को सौंपी जा चुकी हैं। जांच के दौरान ईडी ने देशभर में 136 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की और गीतांजलि समूह से जुड़े 597.75 करोड़ रुपए मूल्य के कीमती आभूषण और अन्य सामान जब्त किए। साथ ही चोकसी और उसके समूह की 1968.15 करोड़ रुपए की अचल एवं चल संपत्ति अटैच की गई।

Created On :   24 Nov 2025 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story