Mumbai News: राष्ट्रीय मराठी संघ की मोदी से मांग - स्कूली छात्र शौर्य पाटिल आत्महत्या मामले में दोषियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई

राष्ट्रीय मराठी संघ की मोदी से मांग - स्कूली छात्र शौर्य पाटिल आत्महत्या मामले में दोषियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
  • सेंट कोलंबस स्कूल के छात्र शौर्य पाटिल ने की थी आत्महत्या
  • आत्महत्या का मामला दिनोंदिन तूल पकड़ता जा रहा है
  • राष्ट्रीय मराठी संघ की मोदी से मांग, हो सख्त कार्रवाई

New Delhi News. राष्ट्रीय राजधानी स्थित सेंट कोलंबस स्कूल के छात्र शौर्य पाटिल की आत्महत्या का मामला दिनोंदिन तूल पकड़ता जा रहा है। राष्ट्रीय मराठी संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शौर्य पाटिल आत्महत्या मामले में दोषी अध्यापकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

राष्ट्रीय मराठी संघ के अध्यक्ष आनंद रेखी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह को पत्र लिख कर कहा कि सेंट कोलंबस स्कूल के 10 वीं कक्षा के छात्र शौर्य पाटिल की आत्महत्या का मामला बेहद परेशान करने वाली घटना है।

कथित तौर पर एक अध्यापक के द्वारा लगातार अपमानित करने और मानसिक प्रताड़ना की वजह से एक छात्र के जान देने की घटना ने समाज की अंतरात्मा को बुरी तरह हिला दिया है और शिक्षण संस्थानों, छात्रों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता पैदा की है।

रेखी ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से मांग की कि घटना के लिए जिम्मेदार अध्यापकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही स्कूल प्रशासन की भूमिका की भी जांच कराई जाए और सभी स्कूलों को छात्रों की सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा और उत्पीड़न रोकने के उपायों के बारे में आवश्यक गाइडलाइन जारी की जाए।

Created On :   25 Nov 2025 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story