Mumbai News: मंत्रिमंडल की बैठक पर भारी चुनाव प्रचार, सीएम और दोनों डीसीएम ने की कई चुनावी सभाएं

मंत्रिमंडल की बैठक पर भारी चुनाव प्रचार, सीएम और दोनों डीसीएम ने की कई चुनावी सभाएं
  • विपक्ष ने उठाए सवाल जनता के फैसले कौन लेगा
  • सीएम और दोनों डीसीएम ने की कई चुनावी सभाएं

Mumbai News. महाराष्ट्र में स्थानीय चुनावी सरगर्मियां तेज होते ही सरकार समर्थक दलों का पूरा जोर प्रचार अभियानों पर दिख रहा है। निर्धारित मंत्रिमंडल बैठक के दिन (मंगलवार) भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजित पवार ने अलग-अलग जिलों में दिन भर कई चुनावी सभाएं कीं। इसके चलते हर सप्ताह मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक की रद्द करनी पड़ी। इसी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है।

विपक्ष का हमला

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक नाना पटोले ने कहा कि राज्य सरकार चुनाव के आगे जनता के हितों को पीछे छोड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जब हर मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक होती है जिसमें जनता से जुड़े सरकार फैसले लेती है। लेकिन चुनाव के आगे सरकार जनता के हितों को पीछे छोड़ती जा रही है। पटोले ने कहा कि राज्य में बाढ़ से बर्बाद हो चुके किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। पूरा मंत्रिमंडल चुनावी मोड में है और सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारियां पीछे छूट रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि राज्य की नीतियों, योजनाओं और जनता से जुड़े फैसले कौन लेगा?

सत्ता पक्ष का बचाव

सत्तारूढ़ नेताओं ने विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विश्वास पाठक ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि उसे सरकार के हर कदम में राजनीति नजर आती है। पाठक ने कहा कि जब चुनाव के दौरान मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई जाती है तो यही विपक्ष आचार संहिता का हवाला देता है। कुछ मुद्दों को विपक्ष को जनता के हित में नहीं उठाना चाहिए।खैर जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, नेताओं की रैलियां, रोड शो और जनसभाएं और तेज होने की संभावना है। ऐसे में मंत्रिमंडल बनाम चुनाव प्रचार की यह बहस आगे और गर्मा सकती है।

Created On :   25 Nov 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story