- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पार्थ पवार की कंपनी जमीन डील मामले...
Mumbai News: पार्थ पवार की कंपनी जमीन डील मामले में रद्द होने पर स्टांप शुल्क भरने में कर रही है आनाकानी

- दूसरी बार समय देने की मांग की
- स्टांप शुल्क भरने में कर रही है आनाकानी पार्थ पवार की कंपनी
Mumbai News. राकांपा (अजित) प्रमुख अजित पवार के पुत्र पार्थ पवार से जुड़ी कंपनी आमेडिया ने रद्द हो चुकी जमीन डील को लेकर राज्य सरकार से स्टांप शुल्क के मामले में दूसरी बार राहत मांगी है। कंपनी का कहना है कि डील खत्म हो चुकी है, इसलिए जो स्टांप शुल्क देय दिखाया जा रहा है, उसे या तो माफ किया जाए या रद्द किया जाए। कंपनी ने राजस्व विभाग को भेजे पत्र में कहा कि जमीन सौदे की शर्तें पूरी नहीं हो सकीं, इसलिए ट्रांजैक्शन आगे नहीं बढ़ा। ऐसे में स्टांप शुल्क का भुगतान करना व्यावहारिक नहीं है। आमेडिया ने पहले भी विभाग से समय बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन मामले में अंतिम निर्णय अभी तक नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय मराठी संघ की मोदी से मांग - स्कूली छात्र शौर्य पाटिल आत्महत्या मामले में दोषियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
राजस्व विभाग के सूत्रों के मुताबिक विभाग इस प्रकरण की कानूनी स्थिति देख रहा है, क्योंकि डील रद्द होने के बावजूद दस्तावेजों की औपचारिकताओं के आधार पर शुल्क देय माना जा सकता है। वहीं कंपनी का पक्ष है कि जब जमीन का हस्तांतरण ही नहीं हुआ, तो शुल्क वसूली अनुचित होगी। फिलहाल विभाग ने आमेडिया के ताजा आवेदन पर कोई टिप्पणी नहीं की है। गौरतलब है कि जब ये जमीन पार्थ की कंपनी को स्थानांतरित की गई थी तो राजस्व विभाग ने इस जमीन पर लगने वाले 21 करोड़ के टैक्स को माफ कर दिया था। ऐसे में कंपनी का कहना है कि जब जमीन को खरीदने के समय ही स्टांप ड्यूटी नहीं भरी थी तो अब जमीन की डील रद्द किए जाने पर रकम क्यों मांगी जा रही है।
Created On :   25 Nov 2025 8:10 PM IST












