- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ठाकरे ने संजय राऊत के घर...
Mumbai News: उद्धव ठाकरे ने संजय राऊत के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना, पिछले काफी समय से चल रहे है बीमार

- पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं राऊत
- उद्धव ठाकरे ने संजय राऊत के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना
Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राऊत से उनके भांडुप स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। उद्धव दोपहर को राऊत के निवास पर पहुंचे और उनका हालचाल जानने के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। खबर है कि उद्धव ने इसके साथ ही आगामी स्थानीय चुनाव में पार्टी की रणनीति को लेकर भी चर्चा की। राऊत पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य कारणों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उद्धव की राऊत से यह मुलाकात पार्टी नेतृत्व की ओर से सहानुभूति और एकजुटता का संकेत मानी जा रही है।
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात और आगामी पार्टी रणनीति पर भी संक्षिप्त बातचीत हुई। हालांकि औपचारिक रूप से इसे सिर्फ शिष्टाचार भेंट बताया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ बीएमसी चुनाव में गठबंधन को लेकर बातचीत संजय राऊत के जरिए ही हो रही थी। लिहाजा उनकी बीमारी के चलते इस बातचीत को ब्रेक लगा। संभव है कि उद्धव उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ उसके बारे में जानकारी लेने के लिए राऊत से मिले हों। राऊत से मुलाकात के बाद उद्धव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह काफी फ्रेश दिख रहे हैं। उनकी सेहत में पहले से सुधार दिख रहा है। जल्द ही वह मैदान में लौटने वाले हैं।
Created On :   25 Nov 2025 8:23 PM IST












