विदर्भ का बड़ा समागम: गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत पर 7 दिसंबर को होगा भव्य आयोजन, कार्यक्रम स्थल पर हुई अरदास

गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत पर 7 दिसंबर को होगा भव्य आयोजन, कार्यक्रम स्थल पर हुई अरदास
  • पालकमंत्री बावनकुले के हाथों से हुआ कार्यक्रम स्थल का उद्घाटन, हुए अरदास में शामिल
  • भव्य आयोजन में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
  • बीबी दलेर कौर, भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी हो रहे शामिल

Nagpur News. सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 7 दिसंबर को नारा मैदान में आयोजित होने वाले ‘हिंद की चादर’ राज्यस्तरीय कार्यक्रम के स्थल पर आरदास की गई। जिसके बाद आयोजन स्थल पर कार्य शुरु होने वाला है। शनिवार को जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों इसकी शुरुआत हो गई। इस स्थल पर होने वाले भव्य आयोजन में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए विस्तृत सेवाओं वाले बड़े मंडप और व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है।


यह भी पढ़े -श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ की तैयारियां तेज


7 दिसंबर को मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित विशिष्ट जन होंगे उपस्थित

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत मानवता, सत्य, साहस और करुणा का अमर संदेश है। उनकी 350वीं शहादत वर्षगांठ पर महाराष्ट्र सरकार और राज्य स्तरीय समिति के संयुक्त तत्वावधान में यह विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन नारा स्थित सुरेश चंद्र सूरी मैदान में किया जाएगा।

मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामिल होंगे

  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
  • केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  • उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
  • उपमुख्यमंत्री अजित पवार
  • पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले

व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधीश की बैठक

भूमिपूजन के बाद जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर की अध्यक्षता में समिति की समीक्षा बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, सफाई, परिवहन और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।


कथा–कीर्तन और से लाभान्वित होंगे श्रद्धालु

भव्य आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए कथा, कीर्तन, कीर्तन दरबार और प्रवचन का आयोजन होगा।


गुरुद्वारा कमेटियों व धर्म प्रतिनिधियों की उपस्थिति

भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर, कार्यक्रम राज्य समन्वयक रामेश्वर नाईक, पूर्व नगरसेवक विक्की कुकरेजा, मनपा उपायुक्त राजेश भगत, अशोक गराटे, हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर 350वें शहीद समागम राज्य स्तरीय समिति के विदर्भ अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह खोखर, महेंद्र राजपुरा, प्रीतपाल सिंह भाटिया, सुनील मुलगावकर, सुखविंदर सिंह ढिल्लों (सोनू महाराज), जसपाल सिंह सिंधु, परमजीत सिंह भट्टी, गजेंद्र सिंह लोहिया, गुरदयाल सिंह पड्डा, मलकीत सिंह बल, टीटू ढिल्लों समेत कई प्रमुख पदाधिकारी और सिखलगार, बंजारा, लबाना, मोहयाल, सिंधी समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




आयोजन में दुनियाभर में जाने जा रहे प्रमुख कीर्तनी जत्थे और धार्मिक वक्ता शामिल होने जा रहे हैं।

  • भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी,
  • भाई अमरजीत सिंह,
  • भाई चमनजीत सिंह,
  • भाई जगतार सिंह,
  • बीबी दलेर कौर,
  • तरनजीत सिंह,
  • बाबा हरनाम सिंह घुम्मा,
  • बंता सिंह

Created On :   21 Nov 2025 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story