- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कार्यशाला विभाग का अतिरिक्त आयुक्त...
Nagpur News: कार्यशाला विभाग का अतिरिक्त आयुक्त ने किया निरीक्षण

Nagpur News महानगरपालिका के घाट रोड स्थित कार्यशाला को अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने औंचक भेंट देकर कामों का जायजा लिया। इस दौरान वर्कशॉप विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश गुरूमुले ने पूरे इलाके में जारी कामों के साथ ही प्रस्तावित इमारत निर्माणकार्य को लेकर जानकारी दी। दो पुरानी और जर्जर इमारतों को सुरक्षा कारणों के चलते जल्द से जल्द ढहाने का निर्देश अतिरिक्त आयुक्त ने अधिकारियों को दिया है।
मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने घाट रोड स्थित वर्कशॉप विभाग में कामों का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त ने सामग्री रखने के लिए प्रस्तावित स्टोर रूम और सुरक्षा कर्मचारियों के लिए गार्ड रूम की जगह का निरीक्षण किया। वर्कशॉप परिसर के भीतर ही करीब 40 फीट जगह पर स्टोर रूम को 72 लाख रुपए की निधि से बनाया जाना है।
प्रोजेक्ट विभाग की प्रमुख अल्पना पाटने से प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सीधे आयुक्त कार्यालय में भेजा गया था, ऐसे में मनपा आयुक्त से इन कामों की प्रासंगिकता को निरीक्षण करने का भी निर्देश अतिरिक्त आयुक्त को दिया गया है। ऐसे में पूरे कार्यालय परिसर का निरीक्षण कर जल्द ही आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी को रिपोर्ट को सौंपा जाना है। इस इलाके में हाल ही में निर्मित प्रशासकीय कार्यालय की इमारत समेत अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया।
सुरक्षा दीवार का निरीक्षण : अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने कारखाना परिसर के पिछले हिस्से में सुरक्षा दीवार की मजबूतीकरण के कामों का भी निरीक्षण किया। नाग नदी के किनारे वाले हिस्से में प्रोजेक्ट विभाग से सुरक्षा दीवार का हाल ही में निर्माणकार्य किया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त् आयुक्त ने जर्जर और पुरानी दो इमारतों को ढहाने का भी निर्देश दिया है। इन दोनों इमारतों को ढहाकर कार्यालय के लिए नई इमारत को प्रस्तावित किया जाएगा।
Created On :   21 Nov 2025 3:50 PM IST















