- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सलिल देशमुख ने राकांपा से दिया...
Nagpur News: सलिल देशमुख ने राकांपा से दिया इस्तीफा, कहा - स्वास्थ्य ठीक नहीं है

- प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल देशमुख ने राकांपा शरदचंद्र पवार की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया
- 6 माह तक स्वास्थ्य लाभ लेने का निर्णय लिया
Nagpur News. राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल देशमुख ने राकांपा शरदचंद्र पवार की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सलिल ने कहा है कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने 6 माह तक स्वास्थ्य लाभ लेने का निर्णय लिया है। इस बीच वे संगठन में कोई योगदान नहीं दे पाएंगे। हालांकि उनके इस्तीफे को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को पत्रकार क्लब में पत्रकार वार्ता में सलिल ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा पत्र, शरद पवार को भेज दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है-राकांपा में मैं सक्रिय हूं। नागपुर शहर, जिला व विदर्भ में प्रमुख तौर से युवाओं को संगठन से जोड़ने का कार्य किया गया। कभी सफलता मिली तो कभी नहीं मिल पायी। नागपुर जिला परिषद का सदस्य रहते हुए मैंने विकास कार्यों व प्रकल्पों के लिए सतत फालोअप किया। विकास कार्यों के लिए राकांपा के सभी मंत्रियों व नेताओं का भ रपर सहयोग मिला। लेकिन कुछ समय से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए 6 माह तक कार्यरत नहीं रह पाऊंगा। इसलिए राकांपा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
कई कयास
राकांपा में विभाजन के बाद शरद पवार के नेतृत्व की राकांपा के लिए सलिल देशमुख विदर्भ में सबसे प्रमुख नेताओं में शामिल रहे है। सलिल के पिता पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख राकांपा शरद गुट के प्रमुख नेताओं में शामिल है। जिले में राकांपा की निर्णायक बैठकों का नेतृत्व सलिल करते रहे हैं, ऐसे में उनके इस्तीफे को लेकर विविध कयास लगाए जा रहे हैं। सलिल ने काटोल विधानसभा क्षेत्र में राकांपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। पराजय के बाद चर्चा रही कि वे गुट बदल सकते हैं। कुछ समय पहले अचानक स्वास्थ्य उपचार के लिए उन्हें कोराडी मार्ग स्थित अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। तब उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विधायक रोहित पवार, विश्वजीत कदम सहित अन्य नेताओं ने उनसे भेंट की थी। इस बीच नगर निकाय चुनाव को लेकर सलिल सक्रिय हुए। संगठन की ओर से सरकार के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुए। चुनाव के लिए तीसरा मोर्चा के गठन के लिए लाॅबिंग की। विविध क्षेत्रों का दौरा किया। लेकिन अब वे अचानक इस्तीफा दे चुके हैं।
Created On :   20 Nov 2025 8:41 PM IST













