Nagpur News: कृषि प्रदर्शनी एग्रोविजन का आयोज, एआई और स्टार्टअप पर जोर

कृषि प्रदर्शनी एग्रोविजन का आयोज, एआई और स्टार्टअप पर जोर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 नवंबर को करेंगे उद्घाटन

Nagpur News कृषि प्रदर्शनी ‘एग्रोविजन’ का आयोजन 21 से 24 नवंबर तक अमरावती रोड स्थित राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के मैदान पर किया जा रहा है। उद्घाटन 21 को सुबह 10.30 बजे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। एग्रोविजन के आयोजन सचिव रवि बोरटकर ने मंगलवार को बताया कि, इस साल प्रदर्शनी में एआई और स्टार्टअप पर विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने बताया कि, एग्रोविजन का आयोजन भव्य रूप में किया जा रहा है, जिसमें 500 से ज्यादा स्टॉल रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इस अवसर पर महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे, कृषि राज्यमंत्री आशीष जयसवाल, सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर, एनडीडीबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. मिनेश शाह, यूपीएल के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम श्रॉफ, एसएमएल समूह के संस्थापक अध्यक्ष दीपक शाह तथा एनटीपीसी समर्थ मिशन के निदेशक अनिल बावेजा प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।

4 दिन में 40 कार्यशालाएं : एग्रोविजन फाउंडेशन के सदस्य सुधीर दिवे ने बताया कि, प्रदर्शनी में 4 दिन में 40 कार्यशालाएं ली जाएंगी। प्रदर्शनी 24 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। दोपहर 12 से शाम 5 बजे के बीच कार्यशालाएं ली जाएंगी। 21 नवंबर को ‘डेयरी, चारा प्रबंधन और प्रोसेसिंग’ विषय पर विशेष कार्यशाला, ‘तेलबिया अभियान से संबंधित मधुमक्खी पालन’ पर राष्ट्रीय परिषद हाेगी। 22 को ‘कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप’ तथा गन्ने की उन्नत खेती तथा तकनीक पर विशेष कार्यशाला रखी गई है।

23 को ‘फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन’ तथा एआई के उपयोग पर विशेष कार्यशाला होगी। 24 को ‘निंबूवर्गीय फलों का उत्पादन और प्रक्रिया तकनीक’ व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर परिषद आयोजित की जाएगी। पत्रकार परिषद में एग्रोविजन के आयोजन सचिव रवि बोरटकर, रमेश मानकर तथा एग्रोविजन फाउंडेशन के सदस्य सुधीर दिवे, विजय जाधव, कैप्‍टन एल.बी. कलंत्री, समय बनसोड, प्रशांत कुकडे, डॉ. हितेंद्र सिंग, नितीन कुलकर्णी, प्रशांत वासाडे, गिरीश गांधी, पिनाक दंदे, विजय क्षिरसाठ आदि उपस्थित थे।


Created On :   19 Nov 2025 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story