Nagpur News: राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर हुए नागपुरवासी

राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर हुए नागपुरवासी
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में शंकर महादेवन ने दी प्रस्तुति

Nagpur News खासदार सांस्कृतिक महोत्सव 2025 के 11वें दिन रविवार की शाम देशभक्ति की भावनाएं चरम पर थीं। पद्मश्री गायक शंकर महादेवन ने सुरीली आवाज में मंच पर राष्ट्रभावना से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने बलसागर भारत होवो, हम करें राष्ट्र आराधन, एकता स्वातंत्र समता रहे, चरैवेति चरैवेति जैसे गीतों के माध्यम से उपस्थित हजारों दर्शकों में राष्ट्रीय भावना जगाई। कार्यक्रम में नागपुर की गायिका श्रीनिधि घटाटे और उनके बेटे शिवम महादेवन ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

मिली नई दिशा : कार्यक्रम की शुरुआत शंकर महादेवन ने गणेश वंदना ‘सुर निरागस’ और ‘एकदंताय वक्रतुंडाय’ से की। दर्शकों ने सामूहिक रूप से ‘ऊं नमः शिवाय’ का जाप किया, जिसने वातावरण को आध्यात्मिकता कर दिया। महादेवन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर उन्होंने कई पुराने संघ गीतों को नई संगीत शैली में पिरोकर ‘अजरामर संघगीत’ नामक एल्बम के रूप में प्रस्तुत किया है। उनका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी तक इन गीतों को पहुंचाना और उनमें राष्ट्रभक्ति का संदेश जागृत करना है। इसके बाद उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियों पर आधारित गीत ‘निर्माणों के पावन युग में’ प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से सराहा।

गीतों से सजा माहौल : कार्यक्रम में ‘मनसा सतत स्मरणीयम्’, ‘ध्वज केसरी शिवाचा’, ‘संस्कृति सबकी एक चिरंतन’, ‘विश्व में गूंजे हमारी भारती’, ‘सुरसंगम तलसंगम’ सहित कई संगठित और प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत किए गए। इन्हीं के साथ शंकर महादेवन ने अपने लोकप्रिय गीत ऐ वतन, जिंदा, कल हो ना हो, मां, कंधों से मिलते हैं, मितवा भी गाए, जिनके साथ दर्शक झूमते और गुनगुनाते दिखाई दिए। श्रिनिधि घटाटे ने बोल ना हलके हलके’ गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।

इनकी रही उपस्थिति : कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य मंत्री पंकज भोयर, विधायक प्रवीण दटके, पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंघल, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी तथा विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संयोजन बाल कुलकर्णी और रेणुका देशकर ने किया। आयोजन की सफलता में प्रो. अनिल सोले, डॉ. गौरिशंकर पराशर, अशोक मंकार, दिलीप जाधव, जयप्रकाश गुप्ता, प्रो. राजेश बगड़ी तथा समिति के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रिकॉर्ड : 44.37 मिनट में तैयार हुआ शिवनेरी किला : खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब 25 सदस्यीय टीम ने शिवनेरी किले का निर्माण केवल 44.37 मिनट में पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पूर्व गीता पठन ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे। किले का निर्माण प्रशिक्षक अतुल गुरु के नेतृत्व में ईंट, मिट्टी, परकोटा और दीवारों के साथ किया गया। निर्माण कार्य की शुरुआत शंकर महादेवन के प्रथम गीत से हुई और उनके छठवें गीत के दौरान किला पूर्ण हो चुका था। पूरा परिसर "शिवाजी महाराज की जय’ के जयघोष से गूंज उठा। इस दौरान विष्णु मनोहर, विजय जत्थे, डॉ. शरद सूर्यवंशी और आनंद मांजरेखेडे ने निर्णायक मंडल के रूप में कार्य किया। शिववैभव किला स्पर्धा के विजेताओं को नितीन गडकरी ने पुरस्कृत किया।


Created On :   18 Nov 2025 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story