Nagpur News: पहले धुआं फिर जल उठी चलती बस, चालक की सतर्कता से बाल-बाल बचे सभी यात्री

पहले धुआं फिर जल उठी चलती बस, चालक की सतर्कता से बाल-बाल बचे सभी यात्री
  • बस क्र.(एमएच-40, वाई-6904) में अचानक आग लग गई
  • बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे

Nagpur News. उमरेड थाना क्षेत्र के चक्रीघाट क्षेत्र स्थित वीआईटी कॉलेज के पास रविवार दोपहर एक निजी ट्रैवल्स क्र.(एमएच-40, वाई-6904) में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि, ट्रैवल्स उमरेड की है, जो पवनी-नागपुर मार्ग पर नियमित रूप से संचालित होती है। घटना के समय बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। जैसे ही बस से धुआं उठता दिखा, चालक ने तुरंत वाहन रोककर सतर्कता दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यात्रियों के सहयोग और चालक की सूझ-बूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

वजह स्पष्ट नहीं हो पाई

घटना की जानकारी मिलते ही नगरपरिषद उमरेड तथा डब्ल्यूसीएल का अग्निशमन दल तुरंत मौके पर पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार किसी तकनीकी या विद्युत गड़बड़ी से आग भड़कने का कयास लगाया जा रहा है।

दूसरी बस की व्यवस्था

बीच रास्ते में फंसे यात्रियों को दूसरी बस की व्यवस्था कर सुरक्षित नागपुर भेजा गया। प्रशासन ने अपील की है कि वाहन मालिक नियमित तकनीकी जांच करवाएं, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Created On :   17 Nov 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story