Nagpur News: ट्रक में आग लगने से जले 29 मवेशी, टायर फटा - फिर भी नहीं रोका वाहन, अमरावती से पकड़ाया मालिक

ट्रक में आग लगने से जले 29 मवेशी, टायर फटा - फिर भी नहीं रोका वाहन, अमरावती से पकड़ाया मालिक
  • तड़के 4.30 बजे के दौरान पशुओं से लदे ट्रक में लगी आग
  • 29 पशुओं की झुलसने से मौत हो गई
  • मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा था

Nagpur News कलमेश्वर/ ब्राह्मणी. नागपुर-काटोल मार्ग पर फेटरी शिवार में रविवार तड़के 4.30 बजे के दौरान पशुओं से लदे ट्रक (क्रमांक एमएच-40, सीडी-5094) में आग लगने से 37 में से 29 पशुओं की झुलसने से मौत हो गई। 8 पशु बच गए। उन्हें संरक्षण व देखभाल के लिए राऊलगांव स्थित जैन गौशाला में भेजा गया।

टायर फटा, फिर भी नहीं रोका वाहन

जानकारी के अनुसार, खापा से नागपुर की ओर ट्रक में मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा था। अचानक फेटरी के समीप टायर फट गया। बावजूद इसके चालक ट्रक दौड़ाता रहा। नतीजतन टायर की डिस्क गर्म हो गई और डीजल टैंक समीप होने से ट्रक में आग लग गई। आग तेजी से फैलने के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। आग फैलने से ट्रक में निर्दयतापूर्वक रस्सी से बंधे मवेशी झुलस गए।

अमरावती से पकड़ाया ट्रक मालिक

मामले को गंभीरता से लेते हुए नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल म्हस्के के मार्गदर्शन में एलसीबी के पथक ने वाहन मालिक मोहम्मद नासीर मोहम्मद शफी कुरैशी (41), बुर्ज खलीफा होटल के समीप महेंद्र नगर, टेकानाका, नागपुर, मूलत: खापा, तहसील-सावनेर निवासी को अमरावती जिले के बड़नेरा नई बस्ती से हिरासत में लिया।

वहीं आरोपी चालक सय्यद उर्फ सोनू सुल्तान हमीद अली (32) व क्लीनर अमीर रहुफ कुरैशी (29) को नागपुर के टेकानाका इलाके से हिरासत में लिया। आरोपियों के खिलाफ कलमेश्वर पुलिस स्टेशन में पशु सरंक्षण एक्ट कलम 11,(1)(ड) व विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। घटनास्थल से पशु व वाहन सहित कुल 35 लाख 56 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक मनोज कालबांडे के नेतृत्व में कलमेश्वर पुलिस कर रही है।

Created On :   17 Nov 2025 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story