- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भाजपा वार्ड अध्यक्ष की दिनदहाड़े...
Nagpur News: भाजपा वार्ड अध्यक्ष की दिनदहाड़े हत्या, गणेश उत्सव के दौरान हुआ था विवाद

- भाजपा के वार्ड अध्यक्ष सचिन उर्फ सोनू ओमप्रकाश शाहू (45) की दिनदहाड़े हत्या
- गणेश उत्सव के दौरान हुआ था विवाद
Nagpur News. यशोधरा नगर के ईंट-भट्ठी चौक, बिनाकी ले-आउट रोड पर शनिवार को दोपहर में भाजपा के वार्ड अध्यक्ष सचिन उर्फ सोनू ओमप्रकाश शाहू (45) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। वहां मौजूद लोगों में से कोई भी बीच-बचाव करने आगे नहीं आया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जानकारी मिलते ही यशोधरानगर पुलिस के साथ क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम, क्राइम ब्रांच के एसीपी अभिजीत पाटील, यूनिट 5 के पीआई संदीप बुवा व अन्य अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में जिन नामों की चर्चा सामने आई, उनमें मुख्य आरोपी सोनू सरदार का नाम प्रमुख है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। बाकी की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सचिन शाहू माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था। परिवार में पत्नी और दो बेटे- 7 वर्षीय मीत और एक वर्षीय प्रीत हैं। सचिन समाजसेवा में सक्रिय था और भाजपा का वार्ड अध्यक्ष भी था। गणेश उत्सव के दौरान बस्ती में सचिन शाहू व सोनू सरदार के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि सोनू सरदार का बेटा व कुछ युवक सचिन के घर के पास खड़ी चारपहिया वाहनों पर पत्थरबाजी कर रहे थे। जब सचिन व उसके परिजनों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो गुस्से में आकर सोनू सरदार साथियों के साथ वहां पहुंचा और शाहू परिवार पर हमला कर दिया। शाहू परिवार के पुरुष और महिलाओं से मारपीट की थी। मामले की शिकायत यशोधरानगर थाने में की गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ एनसी दर्ज कर ली, जिससे आरोपियों का मनोबल बढ़ गया। बाद में पुलिस आयुक्तालय तक मामला पहुंचने पर समझौता तो हो गया, लेकिन सोनू सरदार का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने मौका मिलते ही हमला कर दिया।
पुलिसिया सुस्ती पर सवाल
स्थानीय लोगों के अनुसार, सचिन बस्ती में सभी की मदद के लिए हमेशा आगे रहता था, जबकि सोनू सरदार इलाके में तनाव फैलाता था। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पहले कर दी जाती तो यह घटना नहीं होती। तनाव को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के घर के पास भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी है। हालांकि पुलिस की शुरुआती कार्रवाई पर प्रश्न भी उठ रहे हैं।
बेटे के जन्मदिन का केक लेने निकला था
शनिवार को सचिन के छोटे बेटे प्रीत का पहला जन्मदिन था। दोपहर भोजन के बाद वह केक और नाश्ता लाने निकला था। इसी दौरान गुरुकुल एजुकेशन एकेडमी के सामने तीन आरोपियों ने रॉन्ग साइड से बाइक दौड़ाते हुए उसे घेर लिया। चर्चा है कि तीनों करीब तीन घंटे से सचिन की रेकी कर रहे थे। उन्होंने उस पर करीब 10 वार किए और फरार हो गए।
सेटिंगबाजी का धंधा
सोनू का ब्याज व विवादित संपति से जुड़े मामले को लेकर सेटिंगबाजी का धंधा है। सीजिंग के वाहन का भी काम है। सचिन वाहन चालक था। सोनू सरदार उससे ईर्ष्या रखता था, क्योंकि बस्ती में मुकाबला करने का साहस इसने जुटाया था। सोनू सरदार के खिलाफ बस्ती में काेई भी आवाज नहीं उठाता था।
Created On :   16 Nov 2025 6:54 PM IST













