- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा के हाटमिक्स प्लांट से 53...
Nagpur News: मनपा के हाटमिक्स प्लांट से 53 किलोमीटर रास्तों का डामरीकरण आरंभ
Nagpur News महानगरपालिका के हॉटमिक्स प्लांट विभाग से शहर के विविध भाग में 53 किलोमीटर लंबाई के रास्तों का डामरीकरण आरंभ कर दिया गया है। बरसात के दौरान खराब और विकासकामों के बाद के खराब रास्तों की दुरूस्त्ी का प्रयास हाे रहा है। इन रास्तों को 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी और मुख्य अभियंता मनोज तालेवार के मार्गदर्शन में हॉटमिक्स प्लांट से रास्तों की दुरूस्ती और डामरीकरण को पूरा किया जा रहा है। इस संबंध में हॉट मिक्स प्लांट विभाग से शहर पुलिस के यातायात विभाग से समन्वय कर यातायात का सुचारू कर दुरूस्ती की जा रही है। डामरीकरण के दौरान यातायात और नागरिकाें को असुविधा नहीं होने को लेकर विशेष प्रयास किया जा रहा है। रास्तों पर यातायात सुचारू और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उपद्रव शोध पथक के जवानों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़े -तो इस तरह बिहार की शानकार जीत से बीजेपी में बढ़ा तावड़े का कद, फडणवीस बोले - एक बार फिर जनता ने विकास को चुना
खराब रास्तों को प्राथमिकता से दुरूस्ती : मनपा प्रशासन से सर्वेक्षण कर शहर के 10 जोन में 53 किलोमीटर के रास्तों की जानकारी को संकलित किया गया है। इन रास्तों में डामर की परत के उखड़ने, गिट्टी के उभर कर आने, पॅच तैयार होने, चेंबर के कामों से असंतुलित होने वाले गड्डे और रास्तों, दुभाजक हटाने के बाद डामरीकरण नहीं होने से दुर्घटना का सबब बनने वाले रास्ते, जल और मल वाहिनी के कामों से खुदाई के बाद खराब रास्ते को शामिल किया गया है। हॉटमिक्स प्लांट से धंतोली जोन और हनुमाननगर जोन में प्राथमिकता से रास्ते दुरुस्ती को आरंभ किया गया है। हॉटमिक्स प्लांट के उपअभियंता प्रफुल्ल आसलकर और स्थापत्य अभियंता सहायक विनायक चव्हाण की निगरानी में कामों को आरंभ किया गया है। विभाग के 5 और निजी ठेकेदार के 3 समेत कुल 8 टिप्पर, 2 पेवर और 4 रोलर वाहनाें को लगाया गया है। इसके साथ ही 2 जेसीबी, दो ऑपरेटर, समेत अन्य को लगाया गया है। हॉटमिक्स प्लांट विभाग से रामनगर चौक से पांढराबोडी, छोटी धंतोली और रामदासपेठ में केयर अस्पताल से कल्पना बिल्डिंग तक डामरीकरण को पूर्ण किया गया है, जबकि मनीष नगर के रास्तों पर अब भी काम चल रहा है।
यह भी पढ़े -महाज्योती की देरी से ओबीसी छात्रों को नुकसान, युवा अधिकार मंच ने डीबीटी सहायता की उठाई मांग
दो पथक कर रहे निगरानी : डामरीकरण करनेवाले रास्तों के कामों की निगरानी करने के लिए मनपा से अभियंताओं के दो पथक तैयार किए गए है। पहले पथक में उपअभियंता अभिजीत भुरे , कनिष्ठ अभियंता अंकुश कुंवर साइट सुपरवायझर राजू झाडे शामिल है। इस पथक को धंतोली, लक्ष्मीनगर, धरमपेठ, मंगलवारी व आशीनगर जोन में रास्तों के कामों की निगरानी दी गई है। वहीं दूसरे पथक में कनिष्ठ अभियंता मनोहर राठौड़, स्थापत्य अभियंता सहायक शैलेश जांभुलकरसाइट सुपरवायझर संजय बांगरे का समावेश है। इस पथक से हनुमाननगर, नेहरूनगर, गांधीबाग, सतरंजीपुरा और लकडगंज जोन में कामों की निगरानी की जा रही है। दोनों पथक से मिलने वाली जानकारी को स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक मायावती डमके संकलन करती है।
Created On :   15 Nov 2025 6:13 PM IST
















