Nagpur News: सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में आयकर का छापा

सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में आयकर का छापा
  • कलमेश्वर, कामठी भिवापुर में कार्रवाई
  • 30 लाख व उससे ज्यादा के सौदे की जानकारी छिपाने का आरोप

Nagpur News इनकम टैक्स की इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन टीम ने शुक्रवार को जिले की तीन सब रजिस्ट्रार ऑफिस पर छापा मारकर संपत्ति के खरीदी-बिक्री से संबंधित सौदों की जांच की। तीनों सब रजिस्ट्रार ऑफिस पर 30 लाख व उससे ज्यादा की संपत्ति की खरीदी-बिक्री सौदों की जानकारी छिपाने का आरोप है।

जानकारी देने में विलंब : इनकम टैक्स की इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन टीम ने जिले के कलमेश्वर, कामठी व भिवापुर सब रजिस्ट्रार ऑफिस पर छापे मारकर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की। 30 लाख व उससे ज्यादा की संपत्ति की खरीदी-बिक्री की जानकारी ऑनलाइन इनकम टैक्स को देना जरूरी है। 31 मई तक यह जानकारी देनी होती है। टीम देर रात तक खरीदी-बिक्री के सौदों से संबंधित फाइलों व दस्तावेजों को खंगालती रही। लगभग 500 करोड़ के सौदों की जानकारी छिपाने की चर्चा है। इनकम टैक्स द्वारा बार-बार कार्रवाई करने के बावजूद सब रजिस्ट्रार ऑफिस की तरफ से जानकारी देने में विलंब किया जा रहा है।

2 लाख तक की भी जानकारी देना जरूरी : संपत्ति की खरीदी करते समय पैसे का भुगतान ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों पद्धति से किया जाता है। ऑनलाइन व चेक से किए गए भुगतान का रिकॉर्ड मिल जाता है, लेकिन नकदी में किए भुगतान कई बार पकड़ में नहीं आते। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिए अपने आदेश में स्पष्ट किया कि नगद 2 लाख के लेन-देन की भी जानकारी एसआरआे द्वारा इनकम टैक्स को देना जरूरी है। संपत्ति की खरीदी-बिक्री के दौरान नकदी व चेक इस तरह दोनों तरीके से भुगतान होता है।

एक तिहाई एसआरओ पर छापे : विदर्भ में 119 सब रजिस्ट्रार ऑफिस (एसआरआे) हैं। इनकम टैक्स अभी तक एक तिहाई एसआरआे पर छापा मार चुका है। इनकम टैक्स की कार्रवाई से सब रजिस्ट्रार ऑफिसों में हड़कंप मचा हुआ है।

Created On :   15 Nov 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story