Nagpur News: पुलिस ने मारा छापा , होटल यशराज इन में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

पुलिस ने मारा छापा , होटल यशराज इन में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
  • आरोपी महिला गिरफ्तार
  • पीड़िता के तौर पर लड़की को कराया मुक्त

Nagpur News उमरेड रोड स्थित होटल यशराज इन में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने छापा मारकर पर्दाफाश किया। हुड़केश्वर थाने में आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उसके कब्जे से पीड़िता के तौर पर महिला को मुक्त किया गया है। दोनों को शनिवार अवकाशकालीन अदालत में पेश किया गया था। जहां से पीड़िता को सुधारगृह और आरोपी को पीसीआर में भेज दिया गया है।

उमरेड रोड पर टोल नाका के पास होटल यशराज इन है। घटित प्रकरण से अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग को गुप्त जानकारी िमली थी कि होटल यशराज में देह व्यापार होता है। इसकी गंभीरता से आला विभाग के आला पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इसकी पुष्टि होने से शनिवार की रात पुलिस ने तय योजना के तहत पंटर को होटल में भेजा मौज मस्ती का सौदा पक्का होते ही बाहर खड़ी पुलिस को जैसे ही पंटर ने संकेत दिया ,वैसे ही पुलिस ने छापा मारा।

कार्रवाई के दौरान विद्या धनराज फुलझेले (45) शारदा ले-आउट खरबी निवासी को पकड़ा गया। रात का वक्त होने से सुबह उसे गिरफ्तार किया गया। इस बीच उसके कब्जे से पीड़िता के तौर पर लड़की को मुक्त किया गया है। आरोपी के कब्जे से नकदी ढाई हजार रुपए,मोबाइल फोन,सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर,आपतिजनक सामग्री ऐसे कुल 21 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है। पश्चात आरोपी,पीडिता और जब्त सामग्री संबंधित हुड़केश्वर थाने के सुपुर्द िकया गया है। शनिवार की दोपहर अवकाश कालीन अदालत में उन्हें पेश िकया गया था। जहा से पीड़िता को सुधारगृह और आरोपी को पीसीआर में भेज दिया गया है।

विद्या के गैर कानूनी कारोबार में कौन-कौन लिप्त है उसकी पड़ताल करने के लिए साइबर टीम की मदद से उसका मोबाइल खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि आर्थीक स्थिति से कमजोर घर की कुछ लडकिया व महिलाओं को कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर विद्या देह व्यापार की दलदल में धकेल देती है। इसमें होटल प्रबंधक की क्या भुमिका है इसकी भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस आयुक्त डॉ.रवींद्रकुमार िसंगल,सह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी,अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, अपराध शाखा के मुखिया राहुल माकनिकर,सहायक उपायुक्त अभिजित पाटील के मार्गदर्शन में विभाग के पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे,प्रकाश माथनकर और उनके टीम ने कार्रवाई की है।

Created On :   15 Nov 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story